Varieties of French Beans: बीन्स को भारत में विभिन्न नामों से जाना जाता है. ज्यादातर क्षेत्रों में बींस को ग्वार के नाम से भी जाना जाता है. बींस खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट लगती है और साथ ही यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. बींस की खेती किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. क्योंकि बींस का इस्तेमाल किसान हरी खाद के रूप में भी करते हैं और साथ ही यह पशुओं के चारे में भी उपयोग होता है. इसी क्रम में आज हम फ्रेंच बींस की टॉप पांच उन्नत किस्मों की जानकारी लेकर आए हैं, जो 70 से 100 दिनों में पक जाती है और साथ ही ये सभी किस्में प्रति हेक्टेयर 24 टन तक उपज देने में सक्षम हैं.
टॉप पांच फ्रेंच बींस की जिन उन्नत किस्में की हम बात कर रहे हैं, वह अकरा अर्जुन, अकरा अनूप, अकरा बोल्ड और अकरा सुकमोल है. ऐसे में आइए इन सभी किस्मों के बारे में विस्तार से जानते हैं-
टॉप पांच फ्रेंच बींस की उन्नत किस्में/ Top Five Varieties of French Beans
अकरा अर्जुन (Akra Arjun)
अकरा अर्जुन एक झाड़ीदार, मजबूत और असंवेदनशील किस्म है. यह रबी और गर्मी दोनों के लिए उपयुक्त है. यह किस्म मूंग येलो मोज़ेक वायरस (MYMV) रोग के लिए प्रतिरोधी है. बींस की अकरा अर्जुन किस्म लगभग 70 दिनों में पूरी तरह से पक जाती है. साथ ही यह किस्म 17 टन प्रति हेक्टेयर उपज देती है.
अकरा अनूप (Akra Anoop)
अकरा अनूप एक झाड़ीदार और असंवेदनशील किस्म है. इसकी फली लंबी, सपाट और सीधी होती है. यह जंग और बैक्टीरियल ब्लाइट रोग दोनों की प्रतिरोधी किस्म है. बींस की अकरा अनूप किस्म की उपज 70-75 दिनों में 20 टन/हेक्टेयर होती है.
अकरा बोल्ड (Akra Bold)
अकरा बोल्ड असंवेदनशील और झाड़ीदार किस्म है. इस किस्म की फली चपटी, मांसल, कुरकुरी, अतिरिक्त बड़ी (16 सेमी) और लंबाई में मध्यम होती है. यह किस्म जंग रोग के लिए प्रतिरोधी है. बींस की अकरा बोल्ड किस्म की उपज 70 दिनों में 15 टन प्रति हेक्टेयर है.
अकरा कोमल (Akra Komal)
अकरा कोमल झाड़ीदार, प्रकाश-असंवेदनशील किस्म है. यह किस्म की फली सीधी, लंबी और सपाट होती है. यह जंग और बैक्टीरियल ब्लाइट प्रतिरोधी दोनों है. बींस की अकरा कोमल किस्म की उपज 70-75 दिनों में 20 टन/हेक्टेयर होती है.
ये भी पढ़ें: सेम की खेती करने का उन्नत तरीका, प्रति हेक्टेयर मिलेगा 100-150 क्विटंल उत्पादन
अकरा सुकोमल (Akra Sukomal (New Release)
बींस की यह किस्म उच्च उपज देने वाली जंग प्रतिरोधी पोल बीस है. इस किस्म के पौधे अनिश्चित होते हैं और 2.0 मीटर से अधिक ऊंचाई तक बढ़ते हैं. इस किस्म की फली कड़े, अंडाकार, हरी और लंबी (23 सेमी) होती है. इस किस्म की खेती खरीफ और रबी दोनों मौसमों के लिए उपयुक्त मानी जाती है. बींस की अकरा सुकोमल किस्म की उपज 100 दिनों में 24 टन/हेक्टेयर होती है.
Share your comments