हमारे देश में मूंग की खेती काफी अधिक लोकप्रिय है. मूंग की फसल खरीफ और जयाद सीजन में उगाई जाने वाली प्रमुख दलहनी फसलों में से एक है. भारत में मूंग की खेती राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और अन्य कई राज्य के किसानों के द्वारा की जाती है. अगर आप भी अपने खेत में मूंग की उन्नत किस्मों की खेती कर अच्छी पैदावार प्राप्त करना चाहते है, तो आज हम आपके लिए मूंग की उत्तम किस्म शिखा एवं MH-1142 के बीज की जानकारी लेकर आए हैं.
बता दें कि मूंग की इन उन्नत किस्मों को अपने घर मंगवा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं कि कैसे आप मूंग के उन्नत बीज के पैक को खरीद सकते हैं.
मूंग की उत्तम किस्म के बीज मिलेंगे ऑनलाइन
राष्ट्रीय बीज निगम/National Seeds Corporation ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मूंग की उत्तम किस्म शिखा एवं MH-1142 को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि NSC की मूंग की उत्तम किस्म (शिखा एवं MH-1142) के बीज अब 4kg. के पैक में ऑनलाइन उपलब्ध है. दरअसल, मूंग की खेती करने वाले किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन मूंग की उन्नत किस्म शिखा और एमएच-1142 के बीज बेचे जा रहे हैं.
NSC की मूंग की उत्तम किस्म (शिखा एवं MH-1142) के बीज अब 4kg. के पैक में ऑनलाइन उपलब्ध |
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) April 5, 2024
अभी ऑर्डर करने के लिए https://t.co/ofrLvcmbT8 पर क्लिक करें#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @MundaArjun @AgriGoI @KailashBaytu @ShobhaBJP @mkaurdwivedi pic.twitter.com/FH8wkxNXZD
इन बीजों को किसानों को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. ये ही नहीं इससे किसान अन्य फसलों के भी उन्नत किस्म के बीजों की सरलता से खरीद सकते हैं.
ऐसे खरीदें मूंग के उन्नत किस्म
अगर आप भी मूंग की खेती के लिए उन्नत किस्म के बीज घर बैठे मंगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको My Store पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा.
मूंग के बीज की कीमत/Price of Mung Seeds
भारतीय बाजार में मूंग के उन्नत किस्म/ Variety of Moong के शिखा बीज के 4 किलो के पैकेट पर 29 प्रतिशत छूट के साथ करीब 600 रुपये में मिलता है. इसके अलावा किसानों को मूंग की एमएच-1142 किस्म के 4 किलो पैकेट पर 33 प्रतिशत तक छूट पर लगभग 720 रुपये में मिलता है.
Share your comments