बागवानी करते समय छोटी से छोटी बातों पर ध्यान रखना होता है. जब हम बगीचे में किसी फल या फूल के बीज लगाते हैं तो खाद, कीटनाशक और पानी का नियमित रूप से इस्तेमाल करना पड़ता है. वहीं, सबकुछ ठीक हो और गार्डेन में बीज ही सही से नहीं लगाई जाएं तो पौधें नहीं पनपते हैं. उनका अंकुरण भी सही नहीं हो पाता है. क्या आपने कभी सीड स्टार्टिंग मिक्स के बारे में कभी सुना है. बहुत कम ही लोग इससे परिचित होंगे. अगर आप पौधे के ठीक से न पनपने व अंकुरण की समस्या से परेशान हैं तो सीड स्टार्टिंग मिक्स आपके काम आ सकता है. तो आइये, इसके बारे में विस्तार से जानें...
क्या है सीड स्टार्टिंग मिक्स
सीड स्टार्टिंग मिक्स गार्डेनिंग के लिए बहुत उपयोगी होता है. इसे उर्वरक और जैविक खाद से तैयार किया जाता है. यह बीजों को हल्का बनाकर उन्हें अंकुरित करने का काम करता है. साथ ही यह उगाई के लिए पर्याप्त मात्रा में जल निकासी भी प्रदान करता है. कुल मिलाकर सीड स्टार्टिंग मिक्स बीजों को स्वस्थ और मजबूत रखता है. अंकुरण के लिए बीजों को यह आवश्यक पोषक तत्व भी प्रदान करता है.
वर्मीकुलाइट से करें सीड स्टार्टिंग मिक्स तैयार
बगीचे में अंकुरित होने के लिए बीजों को कुछ समय तक नमी की आवश्यकता पड़ती है. इसके लिए सीड स्टार्टिंग मिक्स में वर्मीकुलाइट का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक प्रकार का प्राकृतिक खनिज है. इसमें अपने वजन के 3 से 4 गुना पानी सोखने की क्षमता होती है. बागवानी के लिए सीड स्टार्टिंग मिक्स बनाने में कम से कम 40 प्रतिशत वर्मीकुलाइट का इस्तेमाल किया जाता है.
यह भी पढ़ें- बागवानी करना हैं बेहद फायदेमंद,जानिए क्यों?
कोकोपीट से करें सीड्स स्टार्टिंग मिक्स तैयार
बीजों के अंकुरण के लिए कोकोपीट भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. वहीं, ये बीज को किसी बड़े रोग के खतरों से भी बचाता है. स्टार्टिंग मिक्स तैयार करने के लिए 40 प्रतिशत कोकोपीट की आवश्यकता होती है.
वर्मीकम्पोस्ट से भी कर सकते हैं सीड स्टार्टिंग मिक्स तैयार
बागवानी में वर्मीकम्पोस्ट की बड़ी भूमिका होती है. बीज को विकसित करने के लिए खाद की जरुरत होती है. वर्मीकम्पोस्ट के जरिए भी सीड स्टार्टिंग मिक्स बनाया जाता है. इसके लिए 10 प्रतिशत वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग किया जाता है.
ये मिलती है मदद
सीड स्टार्टिंग मिक्स बीज की कीटों से सुरक्षा करता है. यह एक तरह का मिश्रण होता है, जिससे बीज को सही से अंकुरित होने में मदद मिलती है. सीड स्टार्टिंग मिक्स में पोषक तत्वों की मात्रा अत्यधिक होती है. इसे स्टरलाइज भी किया जाता है ताकि बीजों को कीटों से कोई नुकसान नहीं पहुंचे. यह लगभग सभी तरह के पौधों के लिए जरुरी उपयोगी साबित होता है. इसका मुख्य कार्य बीजों को आसानी से विकसित करना और उन्हें कीटों से सुरक्षा देना है.
Share your comments