1. Home
  2. खेती-बाड़ी

एक एकड़ में कितना होता है बीघा, जानें यूपी-बिहार समेत विभिन्न राज्यों का डेटा

देश में ऐसे कम ही लोग होंगे जिन्हें यह मालूम होगा कि एक एकड़ में कितना बीघा होता है. वहीं, आज हम आपको यह बताएंगे कि यूपी और बिहार सहित विभिन्न राज्यों में एक एकड़ में कितनी बीघा जमीन होती है.

मुकुल कुमार
इन राज्यों में एक एकड़ में इतनी बीघा जमीन
इन राज्यों में एक एकड़ में इतनी बीघा जमीन

जब भी खेत या जमीन की बात होती है तो जानकारी एकड़ में ही दी जाती है क्योंकि हमारे देश में एकड़ सभी राज्यों में बराबर होता है. लेकिन बीघा राज्यों के हिसाब से बदलता रहता है. ऐसे में किसानों को खेती के लिए गणना बैठाना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको किन राज्यों में एक एकड़ जमीन में कितनी जमीन होती हैइसके बारे में बताने जा रहे हैं. तो आइए उनपर एक नजर डालें.

उत्तर प्रदेश व बिहार समेत कुछ राज्यों की जानकारी

हमारे देश के सभी राज्यों में एक एकड़ में 43560 स्क्वायर फीट होता है. सबसे पहले उत्तर प्रदेश की बात करते हैं. यहां एक एकड़ में 1.61 बीघा होता है. वहीं, बिहार में भी एक एकड़ में 1.61 बीघा ही होता है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में एक एकड़ में चार बीघा होता है. वहीं, पश्चिम बंगाल में एक एकड़ में केवल तीन बीघा होता है. अगर राजस्थान की बात करें तो यहां एक एकड़ में 1.59 बीघा होता है. यह आंकड़ा उत्तर प्रदेश और बिहार से थोड़ा ही कम है. वहीं, मध्य प्रदेश में एक एकड़ में 3.36 बीघा होता है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन राज्यों में बीघा का स्तर यूपी बिहार से बड़ा है. 

राजस्थान में बीघा कम लेकिन स्क्वायरफीट ज्यादा

गुजरात में एक एकड़ में 2.65 बीघा होता है. हालांकि, कुछ राज्यों के अलग-अलग स्थानों पर बीघा में बदलाव भी देखने को मिलता है. जैसे कि मध्य प्रदेश में आम तौर पर एक एकड़ में 3.36 बीघा होता है लेकिन राजस्थान से सटे इस राज्य के कुछ हिस्सों में बीघा 1.59 हो जाता है. वहां के लोग राजस्थान को देखते हुए एकड़ से बीघा को काउंट करते हैं. हालांकि, ऐसी स्थिति सभी राज्यों में नहीं है. मध्य प्रदेश में एक बीघा में 17452 स्क्वायर फीट होता है. वहीं, राजस्थान में एक बीघा में 26910 स्क्वायर फीट होता है. इससे यह पता चलता है कि मध्य प्रदेश में एकड़ के हिसाब से बीघा ज्यादा है लेकिन बीघा में जमीन काफी कम है. लगभग हर राज्य में ऐसा देखने को मिल जाता है.

यह भी पढ़ें- 1 एकड़ जमीन पर किसानों को मिलेगा 30,000 रुपए का लोन, जानिए कैसे और कहां?

 

दक्षिण भारत की जानकारी

वहीं, दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना सहित आसपास के तमाम राज्यों में एक एकड़ में 1.61 बीघा होता है. इन सभी राज्यों में बीघा के हिसाब से स्क्वायरफीट में बदलाव नजर आएंगे. कहीं एक बीघा में कम तो कहीं ज्यादा जमीन देखने को मिल सकती है.

English Summary: How much bigha is in one acre, know the complete information according to the states Published on: 16 May 2023, 05:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News