जिस तरह से आए दिन मौसम में परिवर्तन दिखाई दे रहा है, कभी धूप तो कभी बारिश के साथ ओले, आम आदमी के लिए बाजार थोड़ा महंगा पड़ सकता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सब्जी बाजार की.
दरअसल कुछ दिनों पहले जहां प्याज की कीमतों ने लोगों को रुलाकर रखा था, अब आलू भी ऐसा कर सकता है. हाल ही में बदले मौसम ने किसानों का काफी नुकसान किया है. कई फसलों के साथ आलू पर भी इसका असर देखने को मिला है.
बारिश के साथ ओले गिरने से आलू उत्पादन पर काफी असर पड़ा है. ऐसे में आलू की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से आलू की फसल चौपट हो गयी है. ऐसे में जहां उत्पादन का नुकसान हुआ, वहीं आम जनता को भी इसका भुगतान करना पड़ेगा.
बाजार में जहां पिछले कुछ हफ़्तों में आलू 20 रुपये प्रति किलो था, अब यही आलू 25 से 30 रुपये प्रति किलो हो चुका है. वहीं आने वाले समय में बारिश से बचे हुए उत्पादन की कीमत इससे भी ज़्यादा बढ़ सकती है. किसानों के साथ व्यापारियों की मानें तो अगर मौसम का कहर ऐसा ही रहा तो आलू के दामों में और भी अधिक उछाल आ सकता है.
यह खबर भी पढ़ें : Potato Variety: आलू कुफरी संगम किस्म से मिलेगी आलू की बंपर पैदावार, इस समय करें बुवाई
सब्जी मंडियों में भी आलू की कीमत बढ़ी हुई है. साल 2019 की बात करें तो आलू की कीमत लगभग 700 रुपये प्रति क्विंटल थी. वहीं इस समय की बात करें तो यह कीमत लगभग 1000 रुपये प्रति क्विंटल तक रही, लेकिन आगे आने वाले समय में यह बढ़ भी सकती है.
Share your comments