1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार

High-yield wheat variety: IARI द्वारा विकसित HD-2967 और HD-3086 गेहूं की उन्नत किस्में किसानों के लिए फायदेमंद हैं. ये 24-26 क्विंटल प्रति एकड़ उपज, रोग प्रतिरोधक क्षमता और जल्दी पकने के कारण लोकप्रिय हैं. पंजाब, हरियाणा, यूपी सहित कई राज्यों में इनकी खेती बढ़ रही है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो रही है.

लोकेश निरवाल
IARI Wheat
New wheat variety: उत्तम गुणवत्ता और पैदावार वाली गेहूं की किस्में HD-2967 और HD-3086, सांकेतिक तस्वीर

Advanced wheat varieties: देश के किसानों के लिए अच्छी उपज देने वाली गेहूं की किस्में हमेशा से एक महत्वपूर्ण विषय रही हैं. इसी क्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) द्वारा विकसित दो उन्नत गेहूं की किस्में HD-2967 और HD-3086 किसानों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो रही हैं. इन किस्मों को उत्तम गुणवत्ता, अधिक उत्पादन और रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर पसंद किया जा रहा है.

कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि HD-2967 और HD-3086 जैसी उन्नत किस्में भारतीय किसानों की आय बढ़ाने में सहायक हो सकती हैं. इन किस्मों की बेहतर उपज और रोग प्रतिरोधक क्षमता इन्हें अन्य पारंपरिक किस्मों से अधिक प्रभावी बनाती है. सरकार और कृषि वैज्ञानिक किसानों को इन किस्मों के बारे में जागरूक कर रहे हैं, ताकि वे आधुनिक तकनीक का लाभ उठाकर अधिक से अधिक उत्पादन कर सकें.

HD-2967: उत्तम गुणवत्ता और अधिक उपज

HD-2967 को उत्तर-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों में सिंचित भूमि के लिए विकसित किया गया है. यह किस्म समय पर बुवाई के लिए उपयुक्त मानी जाती है और इसकी खेती खासतौर पर हरियाणा और पंजाब में बड़े पैमाने पर की जाती है.

मुख्य विशेषताएं:

  • औसत उपज 24 से 26 क्विंटल प्रति एकड़
  • हरियाणा और पंजाब में 75% खेतों में इसकी सफल बुवाई
  • काला व पीला रतुआ रोग के प्रति अधिक प्रतिरोधक
  • झुलसा रोग के प्रति सहनशील
  • पौधे की ऊंचाई 100 से 105 सेंटीमीटर
  • फूल आने की अवधि 95 से 100 दिन
  • पकने का समय 140 से 145 दिन
  • अगेती चावल की फसल के बाद इसकी बुवाई उपयुक्त
  • बुवाई का सही समय अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से नवंबर के पहले सप्ताह तक

HD-2967 को किसानों के बीच इसकी बेहतर उपज क्षमता और रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण काफी पसंद किया जाता है.

HD-3086: नई तकनीक से विकसित बेहतर किस्म

HD-3086 गेहूं की एक उन्नत किस्म है, जिसे खासतौर पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए विकसित किया गया है. यह किस्म भी रोग प्रतिरोधक होने के साथ-साथ अधिक उत्पादन देने में सक्षम है.

मुख्य विशेषताएं:

  • औसत उपज 24 से 26 क्विंटल प्रति एकड़
  • पौधे की ऊंचाई 90 से 100 सेंटीमीटर
  • फूल आने की अवधि 95 से 100 दिन
  • पकने का समय 135 से 140 दिन
  • बुवाई का सही समय  नवंबर के आरंभ से मध्य तक है.
  • काला व पीला रतुआ रोग के प्रति अधिक प्रतिरोधक क्षमता है.

HD-3086 किस्म को अधिक उत्पादन क्षमता और जल्दी पकने के कारण किसान पसंद कर रहे हैं.

किसानों के लिए लाभदायक विकल्प

गेहूं की HD-2967 और HD-3086 दोनों ही किस्में बेहतर उपज, रोग प्रतिरोधक क्षमता और अच्छी गुणवत्ता के कारण किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही हैं. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, सही समय पर बुवाई और उर्वरक प्रबंधन से इन किस्मों से अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है.

English Summary: New wheat varieties HD-2967 and HD-3086 developed by IARI are beneficial for farmers Published on: 25 February 2025, 11:58 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News