1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Farming Tips: उड़द की खेती में रखें इन बातों का ध्यान, फिर कमाएं लाखों का मुनाफा

उड़द की खेती से किसान को अच्छा और भारी मुनाफा दिलाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने खास बातें साझा की हैं. किसान वैज्ञानिकों द्वारा बताई गए बातों को ध्यान में रख खेती करते हैं, तो वह अपनी फसल से अधिक पैदावार प्राप्त कर सकेंगे.

स्वाति राव
Urad Cultivation 2022 Process
Urad Cultivation 2022 Process

उड़द (Urad) दलहनी फसलों में से एक है. यह एक ऐसी फसल है, जिसमें पोषक तत्वों का भंडार होता है. उड़द का सेवन दाल और दाल से बने कई पकवानों के रूप में किया जाता है. यह प्रोटीन, पोटेशियम कैल्शियम, आयरन, नियासिन, थायमिन और राइबोफ्लेविन से भरपूर होती है.

उड़द की फसल  60 से 65 दिनों में पककर तैयार हो जाती है, इसलिए उड़द की खेती (Urad Cultivation ) से किसानों को कम समय में अच्छा और दोगुना मुनाफा मिलता है. किसानों की आय को और अधिक करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने उड़द की खेती से जुडी कुछ बातें साझा की हैं. तो आइये उन बातों को विस्तार से जानते हैं.

उड़द खेती से जुडी बातें (Things Related to Urad Farming)

  • उड़द की खेती के लिए वैज्ञानिकों ने किसानों को जरुरी बातें बताते हुए कहा है कि अगर इसकी खेती के लिए किसान भाई कुछ बातों को ध्यान में रखकर करना चाहिए, इससे फसल से अच्छा और लागत से कईं गुना मुनाफा भी प्राप्त होता है.

  • उड़द की खेती के लिए गर्मी का मौसम सबसे उपयुक्त होता है. अप्रैल का पहला सप्ताह खेती सबसे उपयुक्त समय माना जाता है.

  • वहीँ, वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया है कि उड़द की खेती के लिए तापमान 30 से 40 डिग्री के बीच उचित माना जाता है.

इसे पढ़ें - Good News: अब गन्ना किसान मूंग-उर्द की खेती से होंगे लखपति, जानिए कैसे?

  • अगर मिट्टी की बात करें, तो उड़द फसल की खेती के लिए दोमट मिटटी उचित मानी जाती है, साथ ही मिटटी में अच्छी जल निकासी भी होनी चाहिए.

  • वहीं सिंचाई मिट्टी की नमी अनुसार करनी चाहिए. अगर मिटटी ज्यादा शुष्क है, तो इसमें हफ्ते में दो बार सिंचाई करें. अन्यथा 15 दिन के अंतराल में करें.

  • पौधों से पौधों की दूरी 10 सेंटीमीटर रखनी चाहिए. वहीं, बीज को 4 से 6 सेंटीमीटर की गहराई पर बोएं.

English Summary: Keep these things in mind for urad cultivation, you will get bumper yield in a short time Published on: 29 March 2022, 12:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News