1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Wheat Variety: गेहूं की किस्म एचडी 3406 (उन्नत एचडी 2967) की खेती कर पाएं प्रति हेक्टेयर 64 क्विंटल तक पैदावार, जानें अन्य विशेषताएं

High Yielding Rust Resistant Wheat Variety HD 3406 (Unnat HD2967): गेहूं की उन्नत किस्म एचडी 3406 (उन्नत एचडी 2967) की खेती पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के किसान आसानी से कर सकते हैं. यह रतुआ रोग प्रतिरोधी किस्म है. वहीं, एचडी 3406 (उन्नत एचडी 2967) की अधिकतम उत्पादन क्षमता प्रति हेक्टेयर 64.05 क्विंटल तक है

विवेक कुमार राय
High Yielding Rust Resistant Wheat Variety HD 3406
High Yielding Rust Resistant Wheat Variety HD 3406

High Yielding Rust Resistant Wheat Variety HD 3406 (Unnat HD2967): जनसंख्या बढ़ने के साथ-साथ अनाज की आवश्यकता भी लगातार बढ़ रही है. वहीं, गेहूं एक महत्वपूर्ण खाद्य फसल है जिसका सेवन दुनिया भर के लोग करते हैं. मालूम हो कि चीन के बाद भारत में गेहूं का सबसे अधिक उत्पादन किया जाता है. वहीं, देश में पंजाब, हरियाणा, यूपी और मध्य प्रदेश में गेहूं की खेती प्रमुखता से होती है. गौरतलब है कि गेहूं रबी सीजन की प्रमुख फसल है. वहीं, किसानों ने इसकी बुवाई भी शुरू कर दी है. ऐसे में आइए हम आपको गेहूं की उन्नत किस्म एचडी 3406 (उन्नत एचडी 2967) के बारे में बताते हैं. जिसकी खेती पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान (कोटा और उदयपुर संभाग को छोड़कर) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (झांसी संभाग को छोड़कर), जम्मू-कश्मीर के जम्मू और कठुआ जिले, ऊना जिला और हिमाचल प्रदेश की पोंटा घाटी और उत्तराखंड के तराई क्षेत्र के किसान आसानी से कर सकते हैं.

इसके अलावा, इस किस्म की औसत उत्पादन क्षमता 54.73 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जबकि अधिकतम उत्पादन क्षमता 64.05 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है.

एचडी 3406 (उन्नत एचडी 2967) किस्म की उत्पादन क्षमता

गेहूं की उन्नत किस्म एचडी 3406 (उन्नत एचडी 2967) किस्म की औसत अनाज उत्पादन क्षमता 54.73 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जबकि अधिकतम अनाज उत्पादन क्षमता 64.05 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है.

रोग प्रतिरोधी है एचडी 3406 (उन्नत एचडी 2967) किस्म

गेहूं की उन्नत किस्म एचडी 3406 (उन्नत एचडी 2967) रतुआ रोग प्रतिरोधी है. दरअसल, यह पर्ण/भूरा रतुआ रोग और धारीदार/पीला रतुआ रोग के प्रति रोग प्रतिरोधी है. वहीं इसमें गेहूं के झुलसा रोग और करनाल बंट को लेकर प्रतिरोध का स्तर भी अच्छा पाया जाता है. मालूम हो कि गेहूं की फसल में लगने वाले सबसे खतरनाक रोगों में रतुआ रोग है. रतुआ रोग गेहूं की फसल को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाता है. वहीं, भारत ही नहीं, जिन-जिन देशों में गेहूं की उपज होती है, वहां रतुआ रोग प्रमुखता से देखा जाता है. रतुआ रोग तीन तरह का होता है जिसमें तना रतुआ रोग, धारीदार रतुआ रोग और पर्ण रतुआ रोग आदि शामिल हैं.

गेहूं की उन्नत किस्म एचडी 3406 (उन्नत एचडी 2967) की खेती

गेहूं की उन्नत किस्म एचडी 3406 (उन्नत एचडी 2967) की खेती देश के उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्र यानी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान (कोटा और उदयपुर संभाग को छोड़कर) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (झांसी संभाग को छोड़कर), जम्मू-कश्मीर के जम्मू और कठुआ जिले, ऊना जिला और हिमाचल प्रदेश की पोंटा घाटी और उत्तराखंड के तराई क्षेत्र के किसान आसानी से कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गेहूं की इन पांच उन्नत किस्मों की करें पछेती बुवाई, पाएं बंपर पैदावार

गेहूं की उन्नत किस्म एचडी 3406 (उन्नत एचडी2967) की विशेषताएं

गेहूं की उन्नत किस्म एचडी 3406 के पौधे की ऊंचाई लगभग 104 (82-117) सेमी होती है. वहीं पौध में फूल लगभग 102 (83-113) दिन में आ जाते हैं. जबकि हर 100 ग्राम अनाज में आयरन की मात्रा 36.1 पीपीएम, जिंक की मात्रा 38.3 पीपीएम, प्रोटीन की मात्रा 12.25 प्रतिशत, सेडिमेंटेशन वैल्यू 52.85 मिली, और परफेक्ट ग्लू स्कोर 10/10  होती है.

English Summary: high yielding rust resistant wheat variety HD 3406 Unnat HD2967 average production and region of farming Published on: 23 October 2023, 05:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News