आज के समय में देश के ज्यादातर किसान अपने खेत से अच्छी और अधिक फसल प्राप्त करने के लिए कई तरह के रसायनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे उन्हें कम समय में अधिक फसल तो मिल जाती हैं. लेकिन देखा जाए तो इनके इस्तेमाल से मिट्टी की उर्वरता खत्म हो रही है. यह भी पाया गया है कि इससे खेत में फसल उत्पादन बढ़ाने वाले मिट्टी के जीवांश भी नष्ट हो रहे हैं. खेत की इन सब दिक्कतों को देखते हुए सरकार अपनी कई योजनाओं से किसानों की मदद करती रहती हैं और साथ ही देश के किसान भाइयों को प्राकृतिक खेती करने के लिए बार-बार जागरूक भी करती रहती है.
प्राकृतिक खेती की ट्रेनिंग में मिलेगी कई तकनीकों जानकारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्राकृतिक खेती को जीरो बजट खेती या फिर गाय से आधारित खेती भी कहा जाता हैं. देश में सरकार व कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा प्राकृतिक खेती करने के लिए किसानों को ट्रेनिंग व अन्य कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी भी बताई जाती है. जिसमें उन्हें नेचुरल फार्मिंग प्रोड्यूस की प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग आदि तकनीकों के बारे में बताया जाता है. इसी क्रम में सरकार अब किसानों के लिए प्राकृतिक खेती करने पर फ्री रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. लेकिन ध्यान रहे कि फिलहाल यह सुविधा मध्य प्रदेश के किसानों के लिए ही है.
राज्य में प्राकृतिक खेती करना हुआ अनिवार्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि कृषि विश्वविद्यालयों में प्राकृतिक खेती को अनिवार्य कर दिया है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में नर्मदा नदी के किनारे लगभग 5 किलोमीटर के दायरे तक नेचुरल फार्मिंग की जाएगी. बता दें कि अब तक राज्य के करीब 31,000 से अधिक किसानों ने प्राकृतिक खेती करने के लिए अपना पंजीकरण कर लिया है.
ऐसे करवाएं प्राकृतिक खेती के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन
अगर आप मध्य प्रदेश के किसान है, तो आप सरलता से प्राकृतिक खेती से जुड़कर लाभ कमा सकते हैं. इसके लिए आप सरकार की मदद लें सकते हैं, जिसके लिए राज्य के किसान भाइयों को मध्य प्रदेश प्राकृतिक खेती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://mpnf.mpkrishi.org/ पर ऑनलाइन घर बैठे फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इसके अलावा किसान अपने नजदीकी ई-मित्र या फिर सीएससी सेंटर पर भी जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं. प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने Agriculture Department, MP के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है और साथ ही एक पोस्टर भी शेयर किया है.
ये भी पढ़ेंः योजना का लाभ उठाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया
प्राकृतिक कृषि पद्धति की ओर है रुझान
— Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) January 20, 2023
---
किसान भाई करवाएं निःशुल्क ऑनलाइन पंजीयन
लिंक:- https://t.co/JYi0JWD2pH#JansamparkMP pic.twitter.com/1aTfno6C4L
किसानों को मिलेगा अनुदान
सरकार की तरफ से किसानों को अपने खेत में प्राकृतिक खेती करने के लिए हर महीने 900 रुपए के अनुदान का भी प्रावधान तय किया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान प्राकृतिक खेती को अपना सके.
Share your comments