Taiwan Guava Farming: अमरूद सर्दियों का खास फल है. मगर गर्मियों में इसका स्वाद बहुत ही कम खाने को मिलता है. आज हम किसान भाइयों को अमरूद की ताईवान किस्म की जानकारी देने जा रहे हैं, जो मार्च महीने में भी आपको बागों में खिला रहेगा.
500 ग्राम एक अमरूद का वजन
उत्तर प्रदेश, सीतापुर के नरसिंगोली गांव के रहने वाले किसान राम खलावन बताते हैं कि उनके बाग में लगे हर एक ताइवानी अमरूद का वजन 500 ग्राम है. साथ ही उन्होंने 250 रुपए प्रति पौधे के हिसाब से अमरूद की यह किस्म खरीदी. जिसके बाद 1 साल में उन्हें पहली फसल प्राप्त हुई. वह बताते हैं कि एक पेड़ से कम से कम 250 अमरूद उन्हें मिल जाते हैं. खास बात यह कि इस किस्म से साल में 2 बार उत्पादन मिलता है. वहीं अमरूद की कीमत प्रति किलो 70 से 100 रुपए है.
अमरूद की फसल का संरक्षण
किसान राम खलावन बताते हैं वह अमरूद की देखरेख के लिए 70 बीघा के अमरूद के बाग में 1 क्विंटल डीएपी और 1 क्विंटल पोटाश का घोल बनाकर मशीन के द्वारा छिड़काव करते हैं. इसके साथ ही यारा बीटा बायोटेक को किसी भी खाद या उर्वरक के साथ मिलाकर पौधों में डाला जाता है.
अमरूद का आकार कैसे बढ़ाएं
राम खलावन बताते हैं कि उन्होंने अपने बाग में अमरूद के आकार को बढ़ाने के लिए बाहर से अमरूद फल के ऊपर एक थैली सी लगाई है. साथ ही वह बताते हैं कि इससे फल में कीट लगने का खतरा भी नहीं होता है.
बता दें कि मार्च के बाद अमरूद के पौधों की कटाई कर दी जाती है. अमरूद के पौधों में सिंचाई के लिए ड्रीप सिंचाई तकनीक का इस्तेमाल बेहतर रहता है. जिससे वह फसल में पानी देने के साथ-साथ पौधों को दवा देने का काम भी करते हैं.
ये भी पढ़ेंः ताइवान पिंक अमरूद की खेती करके कमाएं लाखों, महज 1 साल में आने लगते हैं फल
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं..https://www.youtube.com/watch?v=smkx-EiZP_s
Share your comments