1. Home
  2. खेती-बाड़ी

500 ग्राम एक अमरूद का वजन, जानें अच्छे उत्पादन के लिए क्या करते हैं किसान

Taiwan Guava: आज हम किसानों को एक ऐसे अमरूद की किस्म की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसका फल मार्च महीने में आपके बागों में खिला रहेगा.

निशा थापा
जानें अमरूद का वजन कैसे बढ़ाएं
जानें अमरूद का वजन कैसे बढ़ाएं

Taiwan Guava Farming: अमरूद सर्दियों का खास फल है. मगर गर्मियों में इसका स्वाद बहुत ही कम खाने को मिलता है. आज हम किसान भाइयों को अमरूद की ताईवान किस्म की जानकारी देने जा रहे हैं, जो मार्च महीने में भी आपको बागों में खिला रहेगा.

500 ग्राम एक अमरूद का वजन

उत्तर प्रदेश, सीतापुर के नरसिंगोली गांव के रहने वाले किसान राम खलावन बताते हैं कि उनके बाग में लगे हर एक ताइवानी अमरूद का वजन 500 ग्राम है. साथ ही उन्होंने 250 रुपए प्रति पौधे के हिसाब से अमरूद की यह किस्म खरीदी. जिसके बाद 1 साल में उन्हें पहली फसल प्राप्त हुई. वह बताते हैं कि एक पेड़ से कम से कम 250 अमरूद उन्हें मिल जाते हैं. खास बात यह कि इस किस्म से साल में 2 बार उत्पादन मिलता है. वहीं अमरूद की कीमत प्रति किलो 70 से 100 रुपए है.

अमरूद की फसल का संरक्षण

किसान राम खलावन बताते हैं वह अमरूद की देखरेख के लिए 70 बीघा के अमरूद के बाग में 1 क्विंटल डीएपी और 1 क्विंटल पोटाश का घोल बनाकर मशीन के द्वारा छिड़काव करते हैं. इसके साथ ही यारा बीटा बायोटेक को किसी भी खाद या उर्वरक के साथ मिलाकर पौधों में डाला जाता है.

अमरूद का आकार कैसे बढ़ाएं

राम खलावन बताते हैं कि उन्होंने अपने बाग में अमरूद के आकार को बढ़ाने के लिए बाहर से अमरूद फल के ऊपर एक थैली सी लगाई है. साथ ही वह बताते हैं कि इससे फल में कीट लगने का खतरा भी नहीं होता है.

बता दें कि मार्च के बाद अमरूद के पौधों की कटाई कर दी जाती है. अमरूद के पौधों में सिंचाई के लिए ड्रीप सिंचाई तकनीक का इस्तेमाल बेहतर रहता है. जिससे वह फसल में पानी देने के साथ-साथ पौधों को दवा देने का काम भी करते हैं.

ये भी पढ़ेंः ताइवान पिंक अमरूद की खेती करके कमाएं लाखों, महज 1 साल में आने लगते हैं फल

अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं..https://www.youtube.com/watch?v=smkx-EiZP_s

English Summary: Farmers should adopt this method for 500 gram weight per guava Published on: 17 March 2023, 03:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News