1. Home
  2. खेती-बाड़ी

पराली बेचकर कमाए 1 करोड़ रुपये! आप भी कर सकते हैं लाखों की कमाई, जल्द करें ये काम

फसल की कटाई के बाद बचे अवशेष यानी पराली से किसान लाखों की कमाई कर सकते हैं. जी हां सही सुना आपने. हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान परालीबेचकर अच्छी कमाई कर रहे हैं. अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो पूरी खबर पढ़ें.

बृजेश चौहान
पराली बेचकर करें लाखों की कमाई (फोटो साभार: ANI)
पराली बेचकर करें लाखों की कमाई (फोटो साभार: ANI)

रबी फसलों की कटाई अब पूरी हो चुकी है. कटाई के बाद किसान अपनी उपज को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं. जबकि कटाई के बाद बचे फसल के अवशेष यानी पराली को किसानों ने खेतों में छोड़ दिया है. अब किसान अगले सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं. जिसके लिए किसानों ने पराली का निपटारा करना शुरू कर दिया है. किसान अपने खेतों में ही पराली जला रहे हैं.

हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में पराली जलाने की वजह से प्रदूषण का खतरा भी पैदा हो गया है. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि पराली को जलाने के बजाय सही इस्तेमाल कर किसान इससे कमाई भी कर सकते हैं. इसके लिए कई राज्य सरकारें पराली के सही ढंग से निस्तारण की एवज में प्रति एकड़ मुआवजा भी दे रही है.

खाद के रूप में कर सकते हैं पराली का इस्तेमाल

बेहतर खेती के लिए किसान पराली को मल्चर, पलटावे हेल और रोटावेटर आदि की मदद से मिट्टी में मिला सकते हैं. ऐसा करने से किसान पराली को खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह जमीन के पोषक तत्वों को बढ़ाने के साथ-साथ उसे उर्वरक भी बनाता है. किसान अगले सीजन की बुवाई से पहले पराली से खाद बनाकर अपने खेतों में इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे उन्हें अगल से खाद खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पराली से खाद कैसे बनाएं?

पराली से खाद बनाने के लिए आप निम्न तरीकों को अपना सकते हैं:

  • बायो डिकंपोजर का उपयोग करके खाद बनाना.

  • पराली को एक गड्ढे में डालकर बायो डिकंपोजर कैप्सूल मिलाएं.

  • इसे ढक दें और 25-30 दिन तक छोड़ दें ताकि पराली कंपोस्ट में बदल जाए.

  • पूसा इंस्टीट्यूट के अनुसार, 4 कैप्सूल से 25 लीटर तक बायो डिकंपोजर घोल बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Success Story: खेती की इस मॉडल से अश्विनी सिंह चौहान कमा रहे शानदार मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये से ज्यादा!

बायोकार यूनिट का उपयोग करके खाद बनाना

  • एक बायोकार यूनिट एक 20 फीट चौड़ा और 11 फीट लंबा सिलेंडर होता है जिसमें छिद्र होते हैं.

  • पराली को इस सिलेंडर में भरा जाता है जो कि एक एकड़ क्षेत्र के लिए 10 क्विंटल होती है.

  • इसके ऊपर से जलाया जाता है और 100% ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ जलता है.

  • इससे पराली को खाद में बदला जा सकता है.

गुड़ और बेसन मिलाकर खाद बनाना

  • पराली को जलाने की बजाय इसमें गुड़ और बेसन मिलाकर खाद बनाई जा सकती है.

  • एक एकड़ में दो कट्टे यूरिया की आवश्यकता होती है लेकिन इस घोल का उपयोग करने के बाद केवल एक कट्टे में काम चल जाता है.

  • इन तरीकों का उपयोग करके पराली को जलाने की बजाय इसे खाद में बदला जा सकता है जो मिट्टी के लिए बेहद लाभकारी है.

हरियाणा में जमकर कमाई कर रहे किसान

हरियाणा सरकार ने पराली के सही इस्तेमाल के लिए योजना शुरू की है. इससे किसान प्रति एकड़ पराली बेचकर 1000 रुपये तक कमाई कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी कुछ दिनों पहले अंबाला में किसानों ने पराली जलाने के बजाय उसे बेचकर 1 करोड़ 10 लाख 78 हजार 660 रुपया कमाया था. योजना के तहत कृषि एवं कल्याण विभाग ने किसानों को प्रति एकड़ एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी. किसानों ने बेलर से पराली की गांठ बनवाकर खेत से बाहर निकाला. उन्हें प्रति एक एकड़ एक हजार रुपये दिया गया. पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो 910 किसानों ने वर्ष 2020-21 में योजना का लाभ लिया था. उन्हें सरकार की ओर से 68 लाख 65 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए गए.

English Summary: Farmers earn 1 crore rupees by selling stubble how to earn money from stubble Published on: 29 May 2024, 02:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News