नींबू आज के समय में बाजार में सबसे अधिक बिकने वाला फल है. भारतीय बाजार में नींबू की कीमत हमेशा ही उच्च बनी रहती है. ऐसे में किसान भाई अपने घर या फिर बगीचे में नींबू की खेती (Lemon Cultivation) करके अच्छा लाभ सरलता से कमा सकता है.
अगर आपके पास इसकी खेती करने के लिए खेत व बगीचा (Farm and Garden) नहीं है, तो इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज जिस विधि के बारे में हम बताएंगे. उससे आप नींबू की फसल को अपने घर में भी सरलता से लगा पाएंगे. तो आइए इस विधि के बारे में विस्तार से जानते हैं...
नींबू के बीज (Lemon Seed)
नींबू का पौधा (Lemon Plant) घर में लगाने से पहले आपको इसके लिए अच्छी नस्ल के बीजों का चुनाव करना होगा. आज के इस आधुनिक दौर में नींबू के बीज बाजार में नकली भी आ रहे है और साथ ही खराब गुणवत्ता वाले बीज भी आ रहे हैं. ऐसे में आपको इन सभी चीजों को नहीं खरीदने से बचा है. इसलिए हो सके तो बीजों को बीज संग्रालय या फिर सरकारी बीज भंडार से खरीदें.
नींबू पौधे के लिए मिट्टी
वैसे तो नींबू के पौधों (Lemon Plants) को लगभग सभी तरह की मिट्टी में उगाया जा सकता है. लेकिन इसे पौधे से अच्छी पैदावार पाने के लिए आपको ऐसी मिट्टी का चुनाव करना है, जो अच्छी जल निकासी वाली और साथ ही पौषक तत्वों से युक्त हो. इसके अलावा मिट्टी में अम्लीय मृदा की मात्रा भी हो. बता दें कि मिट्टी का पीएच मान लगभग 5.5 से 7 के बीच होना चाहिए. वैज्ञानिकों के मुताबिक, नींबू के पौधे के लिए आप अपने गमले में पॉटिंग मिट्टी (Potting soil) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह मिट्टी इसके लिए बेहद उपयोगी है.
स्थान (Place)
नींबू के पौधे के लिए सबसे जरूरी गमले का स्थान होता है. जो इसकी वृद्धि से लेकर अन्य कई चीजों में मदद करता है. इसलिए आप जब भी इसके पौधे को घर में लगाते हैं, तो इसके लिए आपको सूर्यप्रकाश यानी की ऐसा स्थान चुनना है, जहां पर सूरज की रोशनी पूर्ण रूप से आती हो.
गमले में पौधा लगाने का तरीका
-
सबसे पहले गमले में मिट्टी भरें.
-
इस दौरान गमला पूरा न भरें और उसे ऊपर से 2-3 इंच तक खाली रखें.
-
जब भी आप गमले में पानी डालें तो ध्यान रहे कि मिट्टी बह कर बाहर न निकले.
-
इसके बाद आपको गमले में 1/2 इंच की गहराई में नींबू के बीजों को लगाना है.
-
फिर इसे मिट्टी की पतली परत से ढक दें.
-
फिर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है. जैसा कि- गमले में जलभराव न हो और जब बीज अंकुरित न हो तो मिट्टी की नमी को बनाए रखें.
खाद का इस्तेमाल
नींबू के पौधे से अच्छी पैदावार के लिए आपको इसमें खाद की मात्रा का भी ध्यान रखना है. इसके लिए आपको जैविक खाद, वर्मीकंपोस्ट, रॉक फास्फेट, नीम केक और मस्टर्ड केक आदि खाद को गमले में डाल सकते हैं. इसके अलावा आप इसके पौधे के लिए लोहा, मैंगनीज और जस्ता आदि का भी इस्तेमाल करें. 1-2 महीने के अंतराल पर इन सभी खादों का इस्तेमाल करें.
Share your comments