1. Home
  2. खेती-बाड़ी

नींबूवर्गीय फलों के बाग से वर्ष भर कमाये अधिक मुनाफा

देश में नींबूवर्गीय फलों की बागवानी व्यापक रूप से की जाती है. भारत में केले और आम के बाद नींबू का तीसरा स्थान है. इन फलों को भारत में आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, बिहार असोम, राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में सफलतापूर्वक उगाया जाता है.

प्रभाकर मिश्र

देश में नींबूवर्गीय फलों की बागवानी व्यापक रूप से की जाती है. भारत में केले और आम के बाद नींबू का तीसरा स्थान है. इन फलों को भारत में आंध्र प्रदेश, गुजरात,  महाराष्ट्र,  कर्नाटक,  उत्तराखंड,  बिहार असोम,  राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में सफलतापूर्वक उगाया जाता है. पूरे साल इनकी उपलब्धता के कारण ये भारत में सबसे लोकप्रिय फल हैं. नींबूवर्गीय फल आर्थिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण हैं. आइए अब जानते है नींबू की बागवानी की तकनीक के बारे में ;-

जलवायु एवं मृदा

नींबूवर्गीय फलों की बागवानी उपोष्ण तथा उष्णीय  दोनों प्रकार की जलवायु में अच्छी तरह से की जा सकती है. इस वर्ग के फलों की बागवानी दोमट तथा बलुई दोमट मिट्टी, जहां जल निकास का उत्तम प्रबंधन हो एवं पी.एच.5.5-7.2 तक हो तो ये भूमि खेती के लिए उपयुक्त है. अच्छी बढ़वार तथा पैदावार के लिए मृदा की गहराई 4 फीट से अधिक होनी चाहिए. सिंचाई के जल में 750 मि.ग्रा./लीटर से अधिक लवण होने पर इन किस्मों को लवण अवरोधी मूलवृत जैसे  आरएलसी ग-6 पर लगाकर रोपण करना चाहिए.

बाग की स्थापना

प्रजातियों तथा किस्मों के आधार पर पंक्ति से पंक्ति तथा पौध से पौध की दूरी का निर्धारण करना चाहिए. समान्यता  कागजी नींबू, लेमन, मौसमी, ग्रेपफ्रूट तथा टेनजेरिन को 4ग 4मीटर या 5ग 5 मीटर की दूरी पर लगाते हैं. पौध रोपण से पहले जून में 3ग, 3 फुट आकार के गड्ढे खोद लिए जाते हैं. 10.15 दिनों बाद इन गड्ढों को मिट्टी तथा सड़ी हुई गोबर की खाद (1:1 के अनुपात में) भरने के बाद हल्की सिंचाई करें. पहली बरसात के बाद चुनी हुई किस्मों के पौधों का रोपण करना चाहिए.

खाद एवं उर्वरक

उपोष्ण जलवायु में गोबर की खाद की पूरी मात्रा का प्रयोग दिसंबर-जनवरी में तथा रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग दो बराबर मात्रा बांटकर करना चाहिए. लेमन को छोड़कर सभी किस्मों में पहली खुराक मार्च में और दूसरी जुलाई- अगस्त में देना चाहिए. लेमन में उर्वरक एक बार मार्च-अप्रैल में प्रयोग करना चाहिए. उर्वरकों का प्रयोग करते समय पर्याप्त नमी होनी चाहिए, अन्यथा प्रयोग के बाद सिंचाई आवश्यक है. अगर दीमक की समस्या हो तो क्लोरोपाइरीफास या नीम की खली का प्रयोग करें.

सिंचाई

उपरोक्त सभी प्रजातियों का प्रतिरोपण करने के तुरन्त बाद बाग की सिंचाई करें. पौधों की सिंचाई उनके आस-पास थाला पद्धति में गर्मियों के मौसम में हर 10 या 15 दिनों के अंतर पर और सर्दियों के मौसम में प्रति 4 सप्ताह के बाद सिंचाई करनी चाहिए. सिंचाई करते समय ध्यान रखें कि पानी पेड़ के मुख्य तने के सम्पर्क में न आए. इसके लिए मुख्य तने के आसपास मिट्टी डाल देनी चाहिए. उपोष्ण जलवायु में अच्छे फूलन के लिए फूल आने से पहले तथा इसके दौरान सिंचाई न करें.

निराई- गुड़ाई

पौधों में अच्छी वृद्धि तथा बढ़वार के लिए उपरोक्त प्रजातियां/किस्मों के बागों की गहरी जुताई नहीं करनी चाहिए. इन पेड़ों की जड़े जमीन की उपरी सतह में रहती है. गहरी जुताई करने से उनके नष्ट हो जाने का खतरा रहता है.

प्रमुख कीट एवं प्रबंधन

माहू यह कीट उपरोक्त सभी प्रजातियों की पत्तियों और टहनियों की कोशिका से रस चूस लेता है . कीटोहं द्वारा कोशिका रस चूस लिए जाने के कारण पत्तियां, कलियां और फूल मुरझा जाती है. यह कीट हमेशा फूल आने के समय आक्रमण करता है. इसके साथ-साथ यह कीट एक किस्म के विषाणुओं को भी फैलाता है, जिससे नींबू की पैदावार कम होती है. इस कीट की रोकथाम के लिए15 मि.ली.-मैलाथियान को 10 लीटर पानी में बने घोल का छिड़काव फूल आने से पहले करनी चाहिए. इसके अलावा फोरेट 10 जी का प्रयोग मृदा में किया जा सकता है.

पर्णसुरंगी

यह कीट मीठी नांरगी, नींबू, ग्रेपफ्रूट आदि सभी पौधों को नुकसान पहुंचाता है. यह हमेशा नई पत्तियों निकलते समय आक्रमण करता है. यह कीट बाग के पेड़ों के अतिरिक्त नर्सरी के पौधों को भी नुकसान पहुंचाता है. इसकी इल्लियां पत्तियों में टेढ़ी-मेढ़ी सुरंग बनाती हैं. जब पेड़ों में नये फुटाव हो रहे हों तब मोनोक्रोटोफांस 3.5 मि.ली. प्रति 10 लीटर पानी) में घोल बनाकर दो छिड़काव 15 दिनों के अंतर पर करें.

मिलीबग

ये कीट कोमल शाखाओं एव पुष्पक्रम आदि पर चिपक कर रस चूसते हैं, जिससे फूल तथा फल गिरने लगते हैं. इनकी रोकथाम के लिए कार्बोसल्फान (5मि.ली.प्रति10 लीटर पानी) के घोल का छिड़काव करना चाहिए. रोकथाम की जाए तो ज्यादा अच्छा है. पौधों के थालों में गहराई करके खरपतवार निकाल देने चाहिए और पौधों की पंक्तियों में बीच में ग्लाइफोसेट 5 मि.ली./लीटर का घोल बनाकर छिड़काव करें.

रोग फाइटोप्थोरा सड़न

यह रोग उपरोक्त सभी किस्मों को प्रभावित करता है. जलभराव होने के कारण यह रोग अधिक फैलता है. त्वचा का सड़ना, जड़ों का सड़ना, अत्यधिक गोंद निकलना तथा पौधों का सूखना इस रोग के मुख्य लक्षण हैं.

जहां पानी का भराव अधिक होता है. वहां यह रोग अधिक होता है. पौधशाला को फाइटोप्थोरा रहित जल निकास,तनों के चारों तरफ 60 सें.मी.उंचाई तक बोर्डेक्स मिश्रण का लेप लगाने,  अवरोधी मूलवृंत पर 30 सें.मी.उंचाई पर कलिकायन करने से रोग को फैलाने से रोका जा सकता है. रोग फैलने से रोकने के लिए बोर्डो पेस्ट(मि.ग्रा. 1मि.ग्रा. कांपर सल्फेट $10 लीटर पानी) से पौधों की 2-3 फीट उंचाई तक पुताई वर्ष में दो बार अवश्य करें. रोग का संक्रमण होने पर रिडोमिल गोल्ड(2.5 ग्रा/लीटर) पानी का घोल बनाकर पेड़ के थालों में भरें तथा इसी घोल का पर्णीय छिड़काव करें.

 वर्ष भर फलन लेने हेतु नींबूवर्गीय फलों के लिए उपयुक्त फसलें एवं किस्में

 

फसल         किस्म                    गुण                           तुड़ाई का समय

कागजी नींबू   पूसा उदित            मध्यम आकार, गोलाकर,अधिक रसीले,   फरवरी - मार्च, अगस्त सितम्बर

                                ज्यादा खटासयुक्त फल, वर्ष में दो बार

                                  फलन देने वाली किस्म

कागजी नींबू   पूसा अभिनव         मध्यम आकार के अधिक           मार्च -अप्रैल, अगस्त -सितम्बर

नींबू(लेमन)   कागजी कलां   गोलाकार, अधिक रसीले तथा माध्यम          जुलाई- अगस्त, दिसंबर-जनवरी

                         खटासयुक्त,  अधिक उपज देने वाली किस्म

पंत लेमन               अधिक फलदार, गुच्छे में फलन                 जुलाई- अगस्त, दिसंबर-जनवरी

                     रसीले,मध्यम खटास,अचार के लिए उपयुक्त किस्म  

 

मीठी नारंगी       पूसा राउंड      बडेआकार के गोलाकार, फल,                  अक्टूबर- नवंबर

                              अधिक रस तथा मिठासयुक्त, कणिकायण से मुक्त,

                                अधिक उपज वाली किस्म

सारणी 2, खाद तथा उर्वरकों की मात्रा

वृक्ष कीआयु         मात्रा प्रति वृक्ष           

वर्ष    गोबर की खाद   (किं,ग्रा,)          यूरिया (ग्राम)  सिंगल सुपर फास्फेट (ग्राम)   पोटेशियम सल्फेट

1              20           220         625         150

2              25           350         625         300

3              30           500         1250       400

4              40           650         1875       800

5 या अधिक  50           750         2000       1000

फलों की तुडाईः

उपरोक्त किस्मों की तुड़ाई अलग-अलग समय पर की जाती है. लेमन तथा कागजी नींबू 150 - 180 दिनों में पककर तैयार हो जाते हैं. वहीं मीठी नारंगी तथा ग्रेपफूट260 -280 दिनों में पकते हैं. इसके अलावा किन्नों तथा टेंजेरिन 300 से अधिक दिनों में पकते हैं. फलों को तोड़ते समय इस बात की विशेष सावधानी बरतनी होती है कि फलों की तुड़ाई बाजार की मांग तथा प्रचलित फलों के मूल्य को ध्यान में रखकर करनी चाहिए कागजी नींबू एवं लेमन के फल हल्के पीले होने पर तोड़ने चाहिए जबकि मीठी नारंगी तथा किन्नो का कुल ठोस पदार्थ तथा अम्लता का अनुपात 14 से अधिक हो, तो तोड़ने चाहिए.

इस प्रकार नींबूवर्गीय किस्मों में विविधीकरण करके तथा उनका वैज्ञानिक विधियों से बाग प्रबंधन करने से अधिक उत्पादन के साथ-साथ वर्ष भर आमदनी की जा सकती है तथा किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सकती है.

नींबू का नासूर केंकर रोग

यह मुख्यतया कागजी नींबू तथा ग्रेपफू्रट के पौधों ओर फलों को प्रभावित करता है. बरसात के मौसम में यह रोग आमतौर पर दिखाई देता है. यह पत्तियों, टहनियों, कांटों और फलों को प्रभावित करता है. सबसे पहले पौधों के उक्त भागों में छोटे-छोटे हल्के पीले रंग के धब्बे पड़ जाते है. अंततः ये धब्बे उठे हुए और खुरदरे हो जाते है. इस रोग की रोकथाम हेतु मुख्यतः प्रभावित शाखाओं को काटकर काॅपर आक्सीक्लोराइड 3 ग्राम प्रति लीटर का घोल बनाकर छिड़काव करें. इसके अलावा, स्टेप्टोसाइक्लीन नामक रसायन की एक ग्राम मात्रा को 50 लीटर पानी में घोलकर 3 व 4 बार छिड़कने से अथवा एक गा्रम पानी की खली को 20 लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव से भी इस रोग से भी इस रोग से छुटकारा पाया जा सकता है.

English Summary: Earn more profit from lemonade fruit garden Published on: 18 April 2019, 03:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रभाकर मिश्र. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News