नींबू की खेती करना किसान भाइयों के लिए अच्छा मुनाफे का सौदा हो सकता है. नींबू की हजारी प्रजाति के पौधे से लोग काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं. वर्तमान में बाजार में इसका रेट 100 रुपये किलो तक है और यह नारंगी रंग का होता है. कम लागत और ज्यादा मुनाफा के चलते किसानों के बीच इसकी खेती का चलन बढ़ रहा है.
यह नींबू अन्य के मुकाबले ज्यादा खट्टा होता है और इसका उपयोग चाय से लेकर अचार बनाने तक में किया जाता है, जिस कारण बाजार में इसकी मांग बहुत ज्यादा है. इस नींबू की खेती करने से पहले खेत में जुताई कर अच्छे से तैयार कर लें. जहां पौधे लगाएं उस जगह पर करीब एक फीट गहरा गड्ढा कर लें, फिर उसमें पानी डालकर छोड़ दें और जब पानी सूख जाए तो पौधा लगाकर ऊपर से मिट्टी डालकर पौधे के चारों ओर से घेरा बनाकर एक गोल क्यारी बना दें. ध्यान रखें, कई बार पौधे सही से नहीं लगने के कारण मुरझाने लगते हैं.
इसकी खेती हल्के वर्षा वाले क्षेत्र में की जाती है. अधिक वर्षा वाले क्षेत्र में इसकी बुआई वर्षा मौसम के अंत में करनी चाहिए क्योंकि यहां वर्षा के जल जमाव की संभावना रहती है. सिंचाई वाली जगहों पर बुआई का समय फरवरी माह के अंत में होता है.
ये भी पढ़ेंः हजारी नींबू की खेती में लाखों का मुनाफा, सिर्फ 100 रुपये से शुरू करें खेती
किसान नींबू की हर प्रकार की प्रजातियों की खेती करते हैं. इसमें सबसे ज्यादा प्रसिध्द मशहूर कागजी नींबू है, जिसकी बाजार में मांग बहुत ही ज्यादा होती है. किसान इस नींबू की जगह हजारी नींबू की खेती कर सकते हैं जो अन्य के मुकाबले काफी मंहगा बिकता है और किसान इसकी खेती कर हर साल लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं.
Share your comments