1. Home
  2. खेती-बाड़ी

सुपारी की खेती में धांसू कमाई, एक बार पेड़ लगाने पर 70 साल तक होगी कमाई

देश में किसान अक्सर अपनी फसल के नष्ट होने से परेशान रहते हैं, फसल में कीट-रोग (Pest Disease) पूरी फसल को खराब कर देते हैं, जिससे किसानों को अधिक परेशानी होती है. ऐसे में किसान सुपारी की खेती (Supari ki Kheti) को विकल्प के रूप में देख रहे हैं क्योंकि सुपारी का पेड़ एक बार लगाने के बाद करीब 70 सालों तक मुनाफा देते हैं.

राशि श्रीवास्तव
सुपारी की खेती का उन्नत तरीका
सुपारी की खेती का उन्नत तरीका

दुनिया में सुपारी उत्पादन के मामले में भारत पहले स्थान पर है. आंकड़ों के मुताबिक दुनिया का करीब 50 फीसदी सुपारी का उत्पादन भारत में होता है. इसका इस्तेमाल पानगुटखा मसाला के रूप में होता है. भारतीय घरों में धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान भी सुपारी का उपयोग होता है. सुपारी में कई औषधीय गुण भी होते हैंजो कई बीमारियों की रोकथाम में मददगार हैं मांग अधिक होने के कारण और अपने गुणों के कारण सुपारी बाजार में अच्छी कीमतों पर बिकती है. इसके पेड़ नारियल की तरह 50 -60 फीट लंबे होते हैं. जो 5-8 सालों में फल देना शुरू कर देते हैं. इतना ही नहीं एक बार खेती करने के बाद लगातार 70 साल तक मुनाफा कमा सकते हैं. 

उपयुक्त मिट्टी और जलवायु- सुपारी की खेती किसी भी तरह की भूमि में हो सकती हैजैविक सामग्री युक्त दोमट चिकनी मिट्टी में सुपारी का अच्छा उत्पादन होता हैभूमि 7- 8 PH मान के बीच होनी चाहिए. खेती को भू-मध्य रेखा के 28 डिग्री उत्तर और 28 डिग्री दक्षिणी क्षेत्रों में करना अच्छा माना जाता है. भारत में केरलअसमपश्चिम बंगाल और कर्नाटक में सुपारी की खेती ज्यादा होती है. 

खेत की तैयारी- सुपारी की खेती में भुरभुरी मिट्टी की जरूरत पड़ती हैइसलिए खेत की सफाई कर अच्छी तरह से जुताई करना चाहिए. जुताई के बाद खेत में पानी लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें फिर जब खेत का पानी सूख जाए तो रोटावेटर लगाकर अच्छे से जुताई करने से खेत की मिट्टी भुरभुरी हो जाती है. अब भुरभुरी मिट्टी में पाटा लगाकर भूमि को समतल करें इसके बाद सुपारी के पौधों की रोपाई के लिए 2.7 x 2.7 मीटर की दूरी पर पंक्तियों में गड्डे तैयार करेंसभी गड्डे 90 x 90 x 90 CM आकार के होने चाहिए. इन गड्डो में ही सुपारी के पौधों को लगाते हैं. 

सुपारी का पौध रोपण- सुपारी के पौधों की खेती बीज से पौधे को तैयार करने यानी की नर्सरी तकनीक से की जाती है इसके बीजों को क्यारियों में तैयार करते हैं फिर इन पौधों को नर्सरी से निकालकर खेत में रोपा जाता है. यह सभी पौधे 12- 18 माह पुराने अवश्य होने  चाहिए पौध रोपाई के लिए खेत में जुताई कर जल निकासी के लिए नालिया बना दी जाती हैं. फिर पंक्तियों में तैयार गड्डो में सड़ी गोबर की खाद और कम्पोस्ट खाद को मिट्टी के साथ अच्छे से मिलाकर गड्डो में भरें इन पौधों को जून से जुलाई के महीने में लगाना अच्छा होता है. 

सिंचाई- इसके अलावा पौधों को विशेष सिंचाई की जरूरत नहीं होतीपौध सिंचाई नवंबर से फरवरी माह के बीच और मार्च से मई माह के दौरान सप्ताह में एक बार की जानी चाहिएसुपारी की फसल में खरपतवार नियंत्रण गुड़ाई से की जाती है. इसके पौधों को साल में 2-3 गुड़ाई की ही जरूरत होती है. 

ये भी पढ़ेंः सुपारी के पत्तों से कमा रहे हैं 2 लाख रुपए, जानिए क्या है ये बिजनेस आइडिया

खेती से मुनाफा- सुपारी के पौधें करीब 5-8 सालों के बीच पैदावार देना शुरू कर देते हैं इसके फलों की तुड़ाई तभी करनी चाहिए जब इसका तीन-चौथाई हिस्सा जाए. बाजार में सुपारी अच्छे रेट पर बिकती है कीमत तकरीबन 400 रूपए से लेकर 600 रूपए प्रति किलो तक होती है इस हिसाब से अगर एक एकड़ में किसान सुपारी की खेती करते हैं तो बंपर मुनाफा कमा सकते हैं खेत में पेड़ों की संख्या के हिसाब से मुनाफा लाख से करोड़ तक भी पहुंच सकता है.

English Summary: Dhansu earning in betel nut cultivation, once planted tree will earn for 70 years Published on: 17 March 2023, 10:50 AM IST

Like this article?

Hey! I am राशि श्रीवास्तव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News