Cucumber Farming: देश के लगभग सभी भागों में रबी के फसल की कटाई शुरु हो चुकी है. इसके बाद किसान भाई खरीफ की पैदावार के लिए खेतों को तैयार करने लगेंगे. ऐसे में अगर आप इन दो महीनों के बीज अगर खीरे की खेती करते हैं तो काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस गर्मी के समय में बाजार में खीरे की मांग भी बहुत ज्यादा होती है.
खीरे की खेती
खीरे को रबी, खरीफ और जायद तीनों सीजन में उगाया जा सकता है, लेकिन गर्मी का समय इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त होता है. इसे तैयार होने में लगभग 85 से 90 दिन का समय लग जाता है और इसे आप किसी भी मिट्टी में उपजा सकते हैं.
खीरे के खेतों की सफाई
रबी के फसल की कटाई के बाद सबसे पहले खेतों की सफाई करना जरुरी होता है. ऐसे में खेतों में मौजूद पराली को साफ कर दें और अन्य खरपतवार को हटा दें. ध्यान रखें कि खीरे के पौधों के विकास के लिए एक समतल भूमि की आवश्यकता होती है.
ये भी पढ़ें: खीरे की खेती करने की उन्नत तकनीक और किस्मों की संपूर्ण जानकारी
खीरे की फसल की सिंचाई
यह समय बारिश का होता है. बुवाई के पौधों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहना चाहिए. आप 10 से 15 दिनों में खेत की गुड़ाई भी जरुर करें, इसस पौधे में फल लगने की संख्या बढ़ने लगती है. बारिश के समय में खेती की निराई-गुड़ाई करना काफी मुश्किल होता है लेकिन आप मशीन की मदद से इसकी गुड़ाई कर सकते हैं.
खीरे की फसल से कमाई
अगर आप खीरे की खेती एक एकड़ खेत में करते हैं तो आप आराम से तीन क्विंटल खीरे का उत्पादन कर सकते हैं. यह समय शादी का होता हैं, ऐसें में बाजार में खीरे की मांग बहुत ही ज्यादा रहती है. भारतीय बाजार में खीरे की कीमत 20 से 30 हजार प्रति कुंतल हैं. ऐसे में इस गर्मी के समय में आप आराम से एक से डेढ़ लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
Share your comments