1. Home
  2. खेती-बाड़ी

उत्पादन और आमदनी में जबरदस्त मुनाफे के लिए करें सहफसली की खेती

खेती से अधिक मुनाफे के लिए इन दिनों मध्य प्रदेश के किसानों का रुझान सहफसली खेती की ओर बढ़ रहा है. राज्य के किसान अपने खेतों में सरसों की खेती के साथ - साथ बरसीम की खेकी भी कर रहे हैं.

स्वाति राव
Co Cropping
Co Cropping

अधिक आय के लिए किसानों ने खेती में भी नई-नई तकनीकों को अजमाना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के मुरैना क्षेत्र के किसानों ने इन दिनों उन्नत तरीके (Advanced Methods) से खेती की तैयारी शुरू कर दी है.

किसानों का मानना है कि इस तकनीक से उन्हें दोगुनी कमाई हो सकती है, साथ ही उन्नत तरीके से खेती करने से हम खुद की आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार कर सकते है.

मुरैना जिले के किसानों ने इन दिनों अपने खेतों में सहफसली खेती (Co-Cropping) कर रखी है. यानि एक साथ एक ही खेत में दो फसलों की उगाई कर रहे हैं. किसानों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के किसानों ने अपने खेत में सरसों की खेती के साथ – साथ बरसीम की खेती भी कर रहे हैं. उन्होंने खेत में सरसों फसल (Mustard Crop) की उगाई कर रखी है. वहीँ साथ में बरसीम की बुवाई (Sowing Berseem Seeds) भी कर रखी है. इससे ना सिर्फ उत्पादन और आमदनी में इजाफा होता है, बल्कि फसलों पर कीट और रोगों के प्रकोप से भी बचाव होता है.

किसानों की इस तकनीक को राज्य के आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र (Zonal Agricultural Research Center) के वैज्ञानिक भी बढ़ावा दे रहे हैं. पिछले तीन साल से सरसों के साथ बरसीम बीज की खेती करने वाले किसानों ने केवल सरसों की खेती करने वालों से लगभग दोगुनी आय की, इसलिए इस बार ऐसे किसानों की संख्या बढ़ गई है.

इसे पढ़ें - सरसों की उन्नत किस्में और खेती करने का सही तरीका

सहफसली से कमा रहे लाखों का मुनाफा (Earning Profit Of Lakhs From Sahasali)

बता दें कि मुरैना जिले के लगभग सभी राज्य के किसानों ने अपने खेतों में सहफसली की खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें करीब एक बीघा खेत में लाखों का मुनाफा प्राप्त हो रहा है.

सहफसली से कितनी होती पैदावार (How Much Would A Co-Crop Yield)

किसानों का कहना है कि एक बीघा जमीन में करीब चार से साढ़े चार क्विंटल सरसों निकलती है, जो बाज़ार 7000 से 7500 रुपये क्विंटल के भाव बिकती है. यानि एक बीघा जमीन में 30 से 32 हजार रुपये की सरसों की पैदावार मिलती है. वहीँ बरसीम की बात करें, तो इसी एक बीघा खेत में डेढ़ से दो क्विंटल बरसीम का बीज पैदा होता है, जिसका भाव 13000 रुपये क्विंटल है. यानि एक बीघा में 18 से 26 हजार रुपये तक का बरसीम से पैदावार मिलती है. सरसों के खेतों में सरसों से ज्यादा बरसीम बीज की खेती से आय होती है.

सहफसली से लाभ (Profit From Co-Cropping)

  • सहफसली से किसानों अन्य फसल के मुकाबले अधिक लाभ मिलता है.

  • एक साथ दो फसलों से पैदावार के साथ – साथ कीमत भी अच्छी मिलती है.

  • फसलों में कोई प्रकार का रोग या कीट का खतरा नहीं बढ़ता है.

  • फसल की खेती के लिए ज्यादा जमीन और मेहनत नहीं लगती है.

English Summary: cultivate co-crop for tremendous profit in production and income Published on: 23 February 2022, 12:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News