फसलों पर कीट लगने की समस्या को लेकर अक्सर किसान परेशान रहते हैं, जिसके लिए किसान कई प्रकार के उर्वरकों व खाद का उपयोग करते हैं, मगर इससे फसल, खेत व जमीन को नुकसान पहुंचता है. लेकिन हमारी प्रकृति में कुछ ऐसे पौधे मौजूद हैं जो प्रकृति के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखते हैं. इसी को देखते हुए फसल को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों से बचाने के लिए किसान भाई रक्षक फसल (Gourd crop) उगा सकते हैं.
इन रक्षक फसलों की विशेषता ये है कि इन्हें मुख्य फसल के बीच में या किनारे पर फसलों की बुवाई के साथ या कुछ समय पश्चात् लगा दिया जाता है. इसके साथ-साथ ये बाड़े का भी कार्य करते हैं. इनका मुख्य कार्य यह है कि जब हानिकारक कीट मुख्य फसल में उपस्थित होते हैं, तो रक्षक फसलें कीटों को आकर्षित करके और मुख्य फसलों में कुछ हद तक होने वाले नुकसान को रोक देते हैं. यदि रक्षक फसलों से कीट नियंत्रण सम्भव न हो तब अन्य रासायनिक विधि का प्रयोग यथाशीघ्र करें. कीटों को आकर्षित करने वाली पारंपरिक फसले मुख्य फसल के साथ या आगे रक्षक फसल लगाना चाहिए ताकि रक्षक फसले अत्यधिक आकर्षित करे
बाड़ वाली फसलें
ऐसी रक्षक फसलें जो मुख्य फसलों के चारों ओर बाड़ के रूप में लगाई जाती हैं.
रक्षक फसलों का प्रयोग कैसे करें:
-
बैंगन में तनाछेदक कीट व फल छेदक कीट सें बचाव के लिये मेथी या धनिया की एक लाइन बैंगन की 2 या 3 लाइन के बाद एक लाइन में लगाएं.
-
कपास में सफेद मक्खी की रोकथाम के लिये लोबिया को कपास की 4 लाइन के बाद एक लाइन में लगाया जाता है या तंबाकू की 20 लाइन के बाद 2 लाइन में लगाया जाता है.
-
टमाटर में फल छेदक कीट और नेमाटोड से बचाव के लिये गेंदे का फूल (अफ्रीकन प्रजाति) टमाटर की 10-14 लाइन के बाद एक लाइन में लगाना चाहिए.
-
गोभी की फसल में लगने वाले कीट से बचाव के लिये गोभी की 22-24 लाइन के बाद 2 लाइन सरसों लगाना चाहिए.
-
चने में फली छेदक नियंत्रण के लिए धनिया या गेंदे के फूल का पौंधा चने के 4 लाइन के बाद एक लाइन लगा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कीटों को फसल से भगाओ, 70 प्रतिशत सब्सिडी पाओ
महत्वपूर्ण बिन्दू:
• किसान भाई यदि कीट नियंत्रण के लिये रक्षक फसलों का प्रयोग कर रहे है तो कीटों और फसलों की नियमित’ ‘देखरेख करें.
• यदि रक्षक फसलों से कीट नियंत्रण न हो तो विशेषज्ञ के अनुसार रासायनिक विधी का प्रयोग करें अन्यथा फसल के उत्पादन में कमी आ जाएगी.
यह लेख संत कबीर नगर (उत्तर प्रदेश) के आशुतोष कुमार द्वारा साझा की गई है.
Share your comments