1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Red Lady Finger : लाल भिन्डी की उन्नत खेती की पूरी जानकरी

भिन्डी एक ऐसी सब्जी है जोकि हर घर में खायी जाती है. आमतौर पर केवल हरे रंग की भिन्डी की खेती होती है, यह हर कोई जनता है. लेकिन क्या अपने कभी लाल भिन्डी के बारे में सुना है. बता दें कि आज कल लाल भिन्डी की खेती काफी चर्चा में है. लाल भिन्डी में पाए जाने वाले पोषक तत्व सेहत के लिए बहुत लाभदायी होते हैं. लाल भिन्डी की खेती ज्यादातर यूरोप देशों में की जाती है. लेकिन अब भारत में भी इसकी खेती काफी लोकप्रिय हो गई है. आइये जानते हैं लाल भिन्डी की खेती से जुड़ी पूरी जानकरी-

स्वाति राव
Red Lady Finger
Red Lady Finger

भिन्डी एक ऐसी सब्जी है जोकि हर घर में खायी जाती है. आमतौर पर केवल हरे रंग की भिन्डी की खेती होती है, यह हर कोई जनता है. लेकिन क्या अपने कभी लाल भिन्डी के बारे में सुना है. बता दें कि आज कल लाल भिन्डी की खेती काफी चर्चा में है. लाल भिन्डी में पाए जाने वाले पोषक तत्व सेहत के लिए बहुत लाभदायी होते हैं. लाल भिन्डी की खेती ज्यादातर यूरोप देशों में की जाती है. लेकिन अब भारत में भी इसकी खेती काफी लोकप्रिय हो गई है. आइये जानते हैं लाल भिन्डी की खेती से जुड़ी पूरी जानकरी-

लाल भिन्डी खेती के लिए उपयुक्त मिटटी (Soil Suitable for Red Ladyfinger Cultivation)

लाल भिन्डी की खेती के लिए बालुई दोमट मिटटी उपयुक्त मानी जाती है. इसके साथ ही मिटटी में अच्छी जल निकासी होनी चाहिए. इसकी मिटटी का पी एच मान 6.5 – 7.5 के बीच होनी चाहिए.

लाल भिन्डी की खेती के लिए उपयुक्त सिंचाई   (Suitable Irrigation for Red Ladyfinger Cultivation)

लाल भिन्डी की खेती में सिंचाई सामान्य भिन्डी की तरह ही की जाती है. इसकी सिचाई मौसम के अनुसार की जाती है, यदि बारिश का मौसम है, तो इसमें सिंचाई की जरुरत नहीं पड़ती. और यदि ज्यादा गर्मी है, तो 7- 8 दिन के अन्दर सप्ताह में सिंचाई कर सकते हैं. 

लाल भिन्डी खेती में उर्वरक की मात्रा (Fertilizer Quantity in Red Ladyfinger Cultivation)

100 कि.ग्रा. नाइट्रोजन

60 कि.ग्रा. फास्फोरस

50 कि.ग्रा. पोटाश

लाल भिंडी की बुवाई की विधि (Method of Sowing Red Ladyfinger)

भिंडी के बीजों को बुवाई से पहले 10-12 घंटे तक पानी में भिगो दें. इसके बाद लगभग एक घंटा छाया में सुखा दें. इससे अंकुरण अच्छा होता है. इसके बाद खेत में लाइन से 45-60 सेंटीमीटर पौध से पौध की दूरी 25-30 सेंटीमीटर रखते हुए बुवाई कर दें.

लाल भिन्डी की बुवाई का समय (Sowing Time of Red Ladyfinger)

लाल भिन्डी की बुवाई का उपयुक्त समय जुलाई से अगस्त के बीच का माना जाता है.

लाल भिन्डी की खेती के लिए उपयुक्त जलवायु (Suitable Climate for Cultivation of Red Ladyfinger)

लाल भिंडी की खेती के लिए गर्म और आद्र कम जलवायु उपयुक्त होती है. लाल भिन्डी के पौधे की लम्बाई लगभग एक से डेढ़ मीटर तक होती है. लाल भिंडी की खेती खरीफ और बरसात दोनों मौसम में की जाती है. इसके पौधे को बारिश की ज्यादा जरूरत नही होती. पौधों को विकास के लिए दिन में लगभग 6 घंटे तक धूप की आवश्यकता होती है.

लाल भिन्डी की उन्नत किस्में (Varieties of Red Ladyfinger)

 लाला भिन्डी की दो उन्नत किस्में हैं-  

  • आजाद कृष्णा

  • काशी लालिमा

लाल भिन्डी की खेती में लागत और  कमाई (Cost and Earning in Cultivation of Red Lady finger)

  • लाला भिन्डी का उत्पादन सामान्य हरी भिन्डी की तुलना में तीन गुना ज्यादा है.

  • इसकी कीमत बाज़ार में अधिक है

  • इसमें लागत कम है.

  • बाजार में अमूमन एक किलोग्राम लाल भिंडी 100 से 500 रु की कीमत पर मिल जाती है.

English Summary: complete information about the advanced cultivation of red ladyfinger, know in this article Published on: 13 September 2021, 07:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News