WCD Patna Anganwadi Jobs: महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी का अच्छा मौका है. महिला एवं बाल विकास पटना (WCD पटना) ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसके लिए विभाग की तरफ से एक अधिसूचना भी जारी की गई है, जिसके मुताबिक, पटना आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता और हेल्पर के 935 पदों पर यह भर्ती निकाली गई है.
बता दें कि इस भर्ती में आवेदन करने की तिथि कि शुरू आत 14 नवंबर, 2024 से शुरू हो चुकी है और वही, आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर, 2024 तक है. ऐसे में महिलाएं जल्द ही इस भर्ती में अप्लाई करें.
डब्ल्यूसीडी पटना आंगनबाड़ी भर्ती 2024 में पदों का विवरण
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 235 पद
- आंगनवाड़ी हेल्पर के लिए 700 पद
- डब्ल्यूसीडी पटना आंगनबाड़ी के लिए कुल 935 पोस्ट पदों की भर्ती निकाली गई है.
शैक्षिक योग्यता
इन दोनों ही पदों के लिए महिलाओं को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास की होनी चाहिए.
आयु सीमा
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर पद के लिए महिलाओं की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.
डब्ल्यूसीडी पटना आंगनबाड़ी भर्ती 2024 में चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए महिलाओं को कुछ परीक्षाओं को पास करना होगा. इसके बाद महिलाओं का चयन प्रक्रिया मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा.
डब्ल्यूसीडी पटना आंगनबाड़ी भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन?
- महिला एवं बाल विकास पटना भर्ती में आवेदन करने के लिए महिलाओं को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पंजीकरण करना होगा.
- इसके बाद महिलाओं को WCD पटना भर्ती या करियर विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- जहां उन्हें इस भर्ती का आवेदन पत्र प्राप्त हो जाएगा.
- आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को विस्तार से दर्ज कर आवेदन फॉर्म को जमा कर देना है.