प्रोफेसर की नौकरी करना हर कोई चाहता है. सुकून भरी जिंदगी, आने वाले भविष्य को सवारने का मौका और सिखाने के साथ-साथ कुछ नया सीखने का भी मौका प्रोफेसर को मिलता है.
ऐसे में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने 49 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकला है. जिसमें प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए भर्ती होनी है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 2 जून 2022 रखी गयी है. आवेदन के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जानिए इस लेख में.
भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा पूरा विवरण:
भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा पूरा विवरण कुछ इस प्रकार है.
रिक्त पदों की संख्या (Number Of vacant Jobs)
-
प्रोफेसर(Professor) के 49 पदों पर भर्ती होनी है.
-
एसोसिएट प्रोफेसर( Associate professor) के 11 पदों पर भर्ती होनी है.
-
अस्सिटेंट प्रोफेसर( Assistant professor) के 21 पदों पर भर्ती होनी है.
शैक्षणिक योग्यता( Educational Qualification)
-
प्रोफेसर (Professor/Director)- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास किसी भी सम्बंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत के साथ MA/M.ED होना आवश्यक है. इसके साथ ही किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में assistant या associate professor के रूप में दस साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए.
-
असोसिएट प्रोफेसर (associate professor)- आवेदन करने वाले के पास पीएचडी की डिग्री और 8 साल किसी भी कॉलेज में पढ़ाने का अनुभव होना जरुरी है.
-
असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)- आवेदन कर्ता के पास MA/ M.ED किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए और साथ में NET (राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता) परिक्षा का सर्टिफिकेट भी होना जरुरी है.
सैलरी के बारे में जानकारी:
वेतन का भुगतान केंद्र सरकार के द्वारा लागू किये गए सातवें वेतन आयोग के द्वारा दिया जायेगा.
आवेदन शुल्क( application fee) :
आवेदन शुल्क की बात की जाए तो सामान्य वर्ग (general category) के लोगों के लिए 500 रूपये रखा गया है. वहीं SC/ST category के लिए 250 रूपये रखा गया है. महिलाओं और दिव्यांग लोगों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
नौकरी करने की जगह( job location):
अगर आपका चयन हो जाता है तो आपके नौकरी के लिए नई दिल्ली आना होगा.
महत्वपूर्ण लिंक( Important link):
https://www.jmi.ac.in/bulletinboard/advertisement/latest/2