उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य के जो भी युवा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए Up Panchayat ने 2500 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए आपको बहुत अधिक पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं है, बल्कि इस जॉब के लिए राज्य के 10वीं पास महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं. कैसे अप्लाई करना है आइये जानते हैं.
आवेदन के लिए आखिरी तारीख आज?
इस नौकरी के लिए 18 मई 2022 से आवेदन लिया जा रहा है. ये आवेदन फार्म 3 जून तक ही लिए जायेंगे. ऐसे में आपके पास बस आज का ही वक्त है तो जल्दी से अप्लाई कर लें.
Educational Qualification क्या रखी गई हैं?
प्रदेश के 10वीं, 12वीं पास इच्छूक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा
इस भर्ती में ऐसा कोई भी दसवी और बारहवीं पास उम्मीदवार दावेदारी कर सकता है जिसने न्यूनतम 18 वर्ष की आयु सीमा पूरी कर ली हो. वही अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है. सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु सीमा में कुछ छूट भी दी गई है. इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जल्द से जल्द यूपी पंचायतीराज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
इन पदों पर निकली भर्ती?
उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायत सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए आवेदन मांगे गए है. इसके जरिए कुल 2783 पदों पर नौकरी होगी. यहां आपको बता दें कि फार्म भरने में किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं जमा करना होगा.
ऐसे करें अप्लाई?
इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in से आवेदन फार्म डाउनलोड कर इसमें मांगे गए सभी जानकारी को भरना होगा.
इसके बाद आपको पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए विभाग द्वारा दिए गए पते पर भेजना होगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार उत्तर प्रदेश की पंचायतीराज विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी की गई अधिसूचना को देख सकते हैं.