1. Jobs

Sarkari naukri 2022: उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद ने निकाली 2000 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद (UPLDB) ने प्रदेश में जिला स्तर पर राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत पशुपालन करने वाले लोगों के घर पर कृत्रिम पशु गर्भाधान(artificial animal insemination) की सेवा समय से उपलब्ध कराने के लिए मैत्री (मल्टीपरपज एआई टेक्निशियन इन रूरल इण्डिया) के पदों पर भर्ती करने के लिए विज्ञापन जारी किया है.

Quick Job Detail
Organization/Company उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद. Uttar Pradesh Livestock Development Board
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 03 June 2022
Job Valid through: 10 June 2022 *
Up government anounced  two thousand jobs.
Up government anounced two thousand jobs.

सरकारी नौकरी हर कोई करना चाहता है लेकिन सरकारी नौकरी मिलना इतना आसान नहीं है. आज के दौर की अगर बात की जाए तो यह युवाओं के लिए किसी सुनहरे स्वप्न से कम नहीं है. लेकिन अगर आप बेरोजगार हैं और  सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यूपी सरकार एक सुनहरा मौका लेकर आई है.

जिसके लिए आपको ज़्यादा डिग्री की भी जरुरत नहीं है सिर्फ दसवीं पास होना काफी है. तो फिर देर किस बात की हमारे इस लेख को पढ़िए और दी गयी जानकारी के अनुसार आवेदन कीजिए.

रिक्त पदों की संख्या        

सरकार द्वारा दी गयी जानकरी के अनुसार मैत्री (मल्टीपरपज एआई टेक्निशियन इन रूरल इण्डिया) के 2000 पदों पर भर्ती होनी है. जिसमें आरक्षित पदों की संख्या कुछ इस प्रकार है.

  • सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (UR&OBC) के लिए 1400 पदों पर भर्ती होनी है.

  • अनुसूचित जाति (SC) के लिए 500 पदों पर भर्ती होनी है.

  • अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 100 पदों पर भर्ती होनी है.

भर्ती के लिए योग्यता

आवेदन करने वाले का उत्तर प्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से विज्ञान( science) में 10 वीं पास होना जरुरी है और साथ ही  अगर कोई जीवविज्ञान( biology) से 12 वीं पास है तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: BHU Recruitment 2022: बीएचयू में नौकरी करने का गोल्डन चांस, लाखों में मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन.

आयुसीमा

सरकार द्वारा दी गयी जानकरी के अनुसार आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 40 के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की अगर बात की जाए तो इस भर्ती में आवेदन करने के लिए किसी भी केटेगरी के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.

आवेदन तिथि

आवेदन तिथि 11 मई 2022 से 10 जून 2022 तक है.

आवेदन प्रक्रिया

भर्ती के लिए आवेदन प्रिक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है. आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूपी पशुधन विकास मैत्री यूपीएलडीबी की आधिकारिक वेबसाइट (www.upldb.up.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: up government anonunced 2000 jobs for 10th pass student in UPLDB department
First Published on: 03 June 2022 12:48 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News