Government Job: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (यूकेएमएसएसबी) युवाओं के लिए नौकरी का अवसर लेकर आई है. दरअसल, उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र/ Health care sector in Uttarakhand में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद पर कुल 391 भर्ती निकाली है. विभाग के द्वारा इस वैकेंसी के लिए अधिसूचना भी जारी की गई है. विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 4 मार्च, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वहीं, उम्मीदवारों के लिए यूकेएमएसएसबी स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2024 में आवेदन करने की तिथि की शुरुआत 13 फरवरी,2024 है. ऐसे में आइए उत्तराखंड की इस सरकारी नौकरी के बारे में विस्तार से जानते हैं-
UKMSSB स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2024 के लिए योग्यता
UKMSSB स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय नर्सिंग परिषद, नई दिल्ली द्वारा समय-समय पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अनुसार बेसिक हेल्थ वर्कर (महिला) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम होना चाहिए.
UKMSSB स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए सरकारी नियमों के तहत विशेष छूट दी गई है.
वेतन
UKMSSB स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2024 में चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 21,700 रुपये से 69,100 रुपये वेतन के तौर पर दिया जाता है और साथ ही सरकार से मिलने वाली सरकारी सुविधाएं भी प्राप्त होगी.
चयन प्रक्रिया
UKMSSB स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा को पास करना होगा.
UKMSSB स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क
-
ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 150 आवेदन शुल्क देना होगा.
-
यूआर/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये तय किया गया है.
ये भी पढ़ें: यूपी में सरकार नौकरी का शानदार अवसर, कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया व अन्य जरूरी जानकारी
UKMSSB स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UKMSSB स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए Uttarakhand Medical Service Selection Board की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.