
Sarkari Naukri:सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए यह समय काफी अच्छा है, दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कई रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इसके लिए विभाग ने एक अधिसूचना भी जारी किया है. ताकि उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. विभाग के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक, एसएससी सीजीएल 2024 के ग्रुप बी, सी के 17727 पदों पर यह भर्ती निकाली है.
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार, SSC CGL 2024 में आवेदन 24 जुलाई, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 24 जून, 2024 से शुरू हो चुकी है. ऐसे में आइए SSC CGL Recruitment 2024 से जुड़ी सभी जानकारी यह जानते हैं...
SSC CGL Recruitment 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता
Junior Statistical Officer: इस पद के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से गणित में कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
Statistical Investigator Grade-II: इस पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक पास किया होना चाहिए. ठीक इसी तरह से अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को कम से कम स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
SSC CGL Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा
विभाग के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए विभिन्न आयु सीमा तय की गई है. इसके लिए आप नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
SSC CGL Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क
SSC CGL Recruitment 2024 के लिए UR/EWS/OBC उम्मीवारों को करीब 100 रुपये तक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिलाएं/बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी)/पूर्व सैनिक (ईएसएम) उम्मीदवार को इस भर्ती के लिए किसी भी तरह के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
SSC CGL Recruitment 2024 में ऐसे करें आवेदन?
-
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को SSC CGL Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहलें पंजीकरण करना होगा. इसके बाद SSC CGL Recruitment 2024 के लिंक पर आवेदन पत्र को भरना होगा.
-
इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन पत्र में पुछी गई सभी जानकारी के साथ अपने जरूरी कागजात को भी अटैच करना होगा.
-
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा.