1. Jobs

SMVDSB Jammu Recruitment 2022: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में निकली कई पदों पर भर्ती, जानें शैक्षिक योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

कटरा के श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board or SMVDSB) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसकी अधिकारिक अधिसूचना भी जारी हो गई है.

Quick Job Detail
Organization/Company श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board (SMVDSB)
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 30 April 2022
Job Valid through: 14 May 2022 *
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड भर्ती
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड भर्ती

अगर आप जम्मू में रहते हैं और नौकरी की तालाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, जम्मू (Jammu) के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Jobs) का ऑफर आया है. कटरा के श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board or SMVDSB) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसकी अधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) भी जारी हो गई है.

इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply)  कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पद कांट्रैक्ट बेसिस (Contract Basis Post) पर हैं अगर आप अपने काम की परफॉर्मेंस अच्छे रखते हैं तो ये कांट्रैक्ट आगे के लिए एक्सटेंड कर दिया जायेगा.

भर्ती का पूरा विवरण (Full Details of Recruitment)

पद का नाम (Name of Post)

  • मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer)

  • असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Officer)

  • असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (Assistant Security Officer)

  • जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant)

  • डेटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)

  • सीनियर रिसेप्शनिस्ट (Senior Receptionalist)

  • स्टोर कीपर (Store Keeper)

  • इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर (Inforecement Inspector)

  • जूनियर सैनिटेशन सुपरवाइजर (Junior Sanitization Supervisor)

  • हेल्पर इलेक्ट्रीशियन (Helper Electrician)

  • कुकिंग असिस्टेंट (Cooking Assistant)

 इन पदों के लिए क्या है शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग -अलग दी गई है. जैसे मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer Post) पद के लिए एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होना जरूरी है तो वहीँ असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager Post) के लिए ग्रेजुएट (Graduate) की डिग्री होना जरुरी है. हेल्पर इलेक्ट्रीशियन (Helper Electrician Post) के लिए 8वीं पास (8th Pass)  कैंडिडेट चाहिए. इस प्रकार विभिन्न पदों के लिए अलग योग्यता रखी गयी है. इसके लिए आप अधिकारिक अधिसूचना पर जाकर इस संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

 इन पदों के लिए आयु सीमा (Age Limit)

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु (Minimum Age limit) 18 वर्ष से अधिकतम आयु (Maximum Age Limit) 40 वर्ष रखी गयी है. इससे ज्यादा आयु वाले इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं.

 इन पदों पर चयनित हुए उम्मीदवारों को कितनी मिलेगी सैलरी (Monthly Salary)

इन पदों के लिए मासिक सैलरी पद के हिसाब से अलग-अलग तय की गयी है. अगर हम बात करें, मेडिकल ऑफिसर पद (Medical Officer Salary) की तो उसकी सैलरी प्रति माह 2 लाख रुपये से ऊपर तय की गयी है तो वहीँ बाकी पदों के लिए 25,000 रुपये के आसपास तय की गयी है. इसी तरह हेल्पर (Helper Salary) की मासिक सैलरी 15 हजार रुपये तय की गयी है. बाकि पदों की सैलरी लिस्ट (Salary List) जानने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक करें

कैसे करें इन पदों के लिए आवेदन (Apply Process)

 इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड (Application Form Download) करना है फिर उसे सही जानकारी के साथ भरकर नीचे दिए गये पते पर अंतिम तिथि (Last Date) 14 मई, 2022 से पहले भेजना होगा.

इस पते पर भेजें आवेदन पत्र (Address)

चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, एसएमवीडीएसबी, सेंट्रल ऑफिस, कटरा (जम्मू एवं कश्मीर)-182301.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: SMVDSB Jammu Recruitment 2022: Recruitment for many posts in Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board, know educational qualification, salary and application process
First Published on: 30 April 2022 03:57 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News