1. Jobs

SBI बैंक ने 1,040 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

SBI SO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 19 जुलाई, 2024 से अपने कई रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा.

Quick Job Detail
Organization/Company स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया State Bank of India (SBI)
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 19 July 2024
Job Valid through: 08 August 2024 *
एसबीआई एसओ भर्ती 2024, सांकेतिक तस्वीर
एसबीआई एसओ भर्ती 2024, सांकेतिक तस्वीर

SBI SO Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)  ने अपने कई रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इसके लिए एसबीआई बैंक के द्वारा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है ताकि उम्मीदवार सरलता से आवेदन कर सकें.

SBI बैंक के द्वारा जारी की अधिसूचना के मुताबिक, बैंक के सेंट्रल रिसर्च टीम, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी), रिलेशनशिप मैनेजर, वीपी वेल्थ, रीजनल हेड और इन्वेस्टमेंट ऑफिसर के 1,040  पदों के लिए यह भर्ती निकाली है. ऐसे में आइए SBI SO भर्ती 2024 के बारे में विस्तार से जानते हैं...

SBI SO भर्ती 2024 में आवेदन करने की तिथि

अधिसूचना के अनुसार, SBI SO भर्ती 2024 में आवेदन करने की तिथि की शुरुआत 19 जुलाई, 2024 से आवेदन से शुरू हो गई है और 8 अगस्त, 2024 तक इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस दौरान योग्य उम्मीदवार सरलता से ऑनलाइन तरीके से SBI भर्ती में आवेदन कर सकते हैं.

SBI SO भर्ती 2024 में पदों का विवरण

  1. Central Research Team (Product Lead) 2 posts

  2. Central Research Team (Support): 2 posts

  3. Project Development Manager (Technology): 1 post

  4. Project Development Manager (Business): 2 posts

  5. Relationship Manager: 273 posts

  6. VP Wealth: 600 posts

  7. Relationship Manager Team Lead: 32 posts

  8. Regional Head: 6 posts

  9. Investment Specialist: 56 posts

  10. Investment Officer: 49 posts

SBI SO भर्ती 2024 के लिए योग्यता

एसबीआई बैंक के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार, SBI SO भर्ती 2024 के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है. इसके लिए आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

SBI SO भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क

अगर आप भी SBI SO भर्ती 2024 की इस भर्ती में आवेदन करते हैं, तो इसके लिए आवेदन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये तय किए गए है और वही, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को शुल्क में विशेष छूट दी गई है.

SBI SO भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन?

  • भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदार को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (sbi.co.in) पर जाना होगा.

  • इसके बाद होमपेज पर 'करियर' अनुभाग पर जाएं और 'ऑनलाइन आवेदन करें' चुनें.

  • फिर नया पंजीकरण' फॉर्म पूरा करें और फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: SBI Bank has announced bumper recruitment for 1,040 posts latest jobs update 2024
First Published on: 19 July 2024 04:31 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News