बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि बिहार सिविल कोर्ट में क्लर्क, स्टेनोग्रफर , कोर्ट रीडर व चपरासी के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू हो रही है, तथा आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 है.
पदों का विवरण (Post details Civil Court recruitment 2022)
बिहार सिविल कोर्ट में कुल 7692 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
क्लर्क (Clerk) - 3325 पद
स्टेनोग्राफर (Stenographer )- 1562 पद
कोर्ट रीडर सह गवाही लेखक (Court Reader cum Testimony Writer) - 1132 पद
चपरासी/ अर्दली (Peon / Orderly ) - 1673 पद
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification Civil Court recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है. तो वहीं चपरासी के पदों के लिए मैट्रिक पास होना जरूरी.
चयन प्रक्रिया (Selection process Civil Court recruitment 2022)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़े : IPPB Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में निकली भर्ती, वेतन 3 लाख 50 हजार
कैसे करें आवेदन (How to Apply Civil Court recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बिहार सिविल कोर्ट (Civil Court) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तक आवेदन कर सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.