Rajasthan Police Constable Recruitment 2023: अगर आप राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है. राजस्थान सरकार ने पुलिस डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी है. इसके लिए उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट, police.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या
राजस्थान पुलिस कार्यालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, राज्य के जिलों और पुलिस यूनिट्स में कुल 3578 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है. जिसकी पूरी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है.
तिथि
राजस्थान पुलिस ने इन विभिन्न जारी किए गए पदों की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 7 अगस्त से लेकर आखिरी तिथि 27 अगस्त तक रखी गई है.
आवेदन शुल्क
राजस्थान पुलिस कार्यालय के अनुसार, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और एससी, एसटी वर्ग के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है.
कौन-कौन से हैं पद
राजस्थान पुलिस के विभिन्न यूनिट के लिए सामान्य / चालक / बैण्ड / घुड़सवार / श्वानदल / पुलिस दूरसंचार जैसे कॉन्स्टेबल पदों के लिए कुल 3500 भर्तियां निकाली गई हैं.
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जारी अधिसूचना के अनुसार, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा या उसके कोई समकक्ष परीक्षा पास किए होना आवश्यक है. इसके अलावा पुलिस दूरसंचार यूनिट में कॉन्स्टेबल के लिए आपको बारहवीं में फिजिक्स, मैथमेटिक्स और कंप्यूटर साइंस के विषय में अच्छी जानकारी होना जरुरी है.
ये भी पढ़ें: डाकघर में 12000 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं पास को नौकरी पाने का सुनहरा मौका
उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद और 2 जनवरी 2000 से पहले का नहीं होना चाहिए. हालांकि इसके लिए महलाओं को 2 जनवरी 1995 से पहले के जन्मतिथि का नहीं होना चाहिए. इस परीक्षा में राजस्थान के मूल निवासियों को आवश्यकता अनुसार छूट प्रदान की जाएगी. इसके अलावा परीक्षार्थियों का शारीरिक मापदण्डों भी होगा.