सरकारी नौकरी हर कोई करना चाहता है और सुकून की ज़िन्दगी बिताना चाहता है. लेकिन सरकारी नौकरी मिलना कौनसा आसान बात है. इस बार इंडियन पोस्टल सर्विस के द्वारा बड़े पैमाने पर भर्तीयां की जा रही हैं और उसके लिए ज्यादा पढ़ा लिखा होना भी जरुरी नहीं है. सिर्फ 10वीं पास लोग ही चाहिए देर मत कीजिये कर दीजिये आवेदन. भर्ती से जुड़ी जानकारी निम्न प्रकार है.
रिक्त पदों की संख्या
रिक्त पदों की संख्या 4074 है और साथ ही ये सभी पद ग्रामीण डाक सेवक के लिए हैं. अगर सरल भाषा में कहा जाये तो डाकिया के पदों पर भर्ती होनी है.
आवश्यक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता- आवेदन करने के लिए 10वीं पास होना जरुरी है, और साथ ही अंग्रेजी और गणित विषय 10वीं में अगर वैकल्पिक भी होंगे तब भी आवेदन कर सकते हैं.
क्षेत्रीय भाषा आना जरुरी है – आवेदन करने के लिए व्यक्ति को जिस क्षेत्र में काम करना है वहां की भाषा आना जरुरी है.
साइकिल चलाना आना चाहिए- इस नौकरी के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको साइकिल चलाना भी आना चाहिए.
आयु सीमा
18 से 40 वर्ष के बीच के लोग इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं. लेकिन इसमें आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए विशेष छूट दी गई जो कि इस प्रकार है.
-
SC/ST के लिए 5 वर्ष.
-
OBC वर्ग के लिए 3 वर्ष.
-
PWD के लिए 10 वर्ष.
ये भी पढ़ें:Vacancy in Jamia, प्रोफेसर के 49 पदों पर निकली भर्ती
वेतन
इस भर्ती प्रक्रिया में दो प्रकार के पदों पर भर्ती होनी है जिसमें BPM/ABPM के पद हैं. BPM के लिए 12000 रूपये सैलरी है. और वहीं ABPM के पद के 10,000 रूपये सैलरी है.
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में बैठने के लिए आवेदन करना जरुरी है. आवेदन करने के लिए SC, ST , PWD और Transwomen को छोड़ कर सभी के लिए 100 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है.
भर्ती प्रक्रिया
भर्ती होने के लिए लिखित परीक्षा पास करना जरुरी होगा और उसी परीक्षा के आधार पर लिस्ट बनायी जाएगी.
आवेदन तिथि-
आवेदन करने की अगर बात की जाये तो आवेदन अभी चल रहे हैं और अंतिम तिथि 5 जून 2022 बताई जा रही है. इस लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. https://indiapostgdsonline.gov.in/