यदि आप मेडिकल क्षेत्र से ताल्लुख रखते है तो यह खबर बन सकती है आपके लिए खास, दरअसल ओएनजीसी (ONGC) ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officers) के पदों पर वेकैंसी निकाली है, बता दें कि यह नौकरी पूरी तरह से अनुबंध (Contract) के आधार पर है. महारत्न ओएनजीसी (ONGC) भारत की सबसे बड़ी कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी है, जो भारतीय घरेलू उत्पादन में लगभग 71 प्रतिशत का योगदान करती है. कच्चा तेल आईओसी (IOC), बीपीसीएल (BPCL), एचपीसीएल (HPCL) और एमआरपीएल (MRPL) (अंतिम दो ओएनजीसी की सहायक कंपनियां) जैसी डाउनस्ट्रीम कंपनियों द्वारा पेट्रोल, डीजल, मिट्टी के तेल, नेफ्था और रसोई गैस एलपीजी जैसे पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन करने के लिए उपयोग किया जाने वाला कच्चा माल है.
पदों का विवरण ONGC Recruitment 2022
-
ONGC ने कुल 3 पदों के लिए भर्तियां निकाली है
-
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर General Duty Medical Officers (GDMO) – 2 पद (1SC, 1 UR)
-
मेडिकल ऑफिसर Medical Officer (Occupational Health) – 1 पद
योग्यता ONGC Recruitment 2022
बता दें कि इन पदों के लिए Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery (M.B.B.S.) की डिग्री होना अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया ONGC Recruitment 2022
चयन साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से किया जाएगी.
मासिक वेतन ONGC Recruitment 2022
इन पदों पर चयनित अभियार्थियों को 1 लाख रुपये प्रति महीना वेतन दिया जाएगा.
आवेदन कैसे करें ONGC Recruitment 2022
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को ONGC द्वारा दी गई साक्षात्कार (interview) की तारिख 10 जून 2022 को ओएनजीसी, सीएमडीए टॉवर 1, 6वीं मंजिल, गांधी इरविन रोड, एग्मोर, चेन्नई में जाकर साक्षात्कार (interview) देना होगा.
यह भी पढ़े : अग्निपथ योजना: सेना में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, सरकार दे रही सेना में भर्ती होने का मौका
बता दें कि उम्मीदवारों को सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक ही अनुमति दी जाएगी और देर से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को किसी भी परिस्थिति में एंट्री नहीं दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आप ओएनजीसी (ONGC) का आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.