भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India NHAI) यानि एनएचएआई देश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर लाया है. जी हाँ यदि आप सरकार नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प है सरकारी नौकरी पाने का है.
बता दें हाल ही में एनएचएआई ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और जनरल मैनेजर समेत 7 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इसकी अधिकारिक लिंक nhai.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं.
आवेदन तिथि (Application Date)
आपकी जनकारी के लिए बता दें एनएचएआई में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीँ इस पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जून 2022 तय की गयी है लेकिन आवेदन का प्रिंट पेपर जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून 2022 निर्धारित की गयी है. इसमें आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से किया जायेगा.
किन पदों पर होगी भर्ती (Which Posts Will Be Recruited)
-
जनरल मैनेजर: 2 पद
-
डिप्टी जनरल मैनेजर: 4 पद
-
मैनेजर: 1 पद
इसे पढ़िए - UPSC Job Alert 2022: 67 पदों पर निकाली भर्ती, सैलरी 47 हजार से शुरू, जल्द करें आवेदन
योग्यता (Eligibility)
एनएचएआई (NHAI) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास शैक्षणिक योग्यता:-
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी आदि में डिग्री होनी चाहिए साथ ही प्राणीशास्त्र (Zoology) में कम से कम एक विषयों के साथ अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में भी डिग्री होनी चाहिए.
कितना मिलेगा वेतन (Salary)
-
एनएचएआई में विभिन पदों के लिए सालाना वेतन अलग – अलग तय किये गये हैं.
-
जनरल मैनेजर (एनवोर्मेन्ट) – पे बैंड-4 के अनुसार, 37400 -67000 रुपये के साथ ग्रेड पे– 8700 रुपये (पे लेवल-13)
-
डिप्टी जनरल मैनेजर (एनवोर्मेन्ट) – पे बैंड-3 के अनुसार 15600 – 39100 रुपये के साथ ग्रेड पे– 7600 रुपये (पे लेवल-12)
-
डिप्टी जनरल मैनेजर (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)– पे बैंड-3 के अनुसार 15600 – 39100 रुपये के साथ ग्रेड पे – 7600 रुपये (पे लेवल-12)
-
मैनजेर (एनवोर्मेन्ट) – पे बैंड-3 के अनुसार 15600 – 39100 रुपये के साथ ग्रेड पे – 6600 रुपये (पे लेवल- 11)
ऑफलाइन प्रक्रिया में आवेदन पत्र कहां भेजना होगा (Where To Send Application Form In Offline Process)
इसके साथ ही जो उम्मीदवार जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए आवेदन कर रहे हैं उनको DGM (HR & Admin)-IA भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्लॉट नंबर G5- और 6, सेक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली -110075 के पते पर आवेदन पत्र भेजना होगा.