अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो देश की बड़ी यूनिवर्सिटी में से एक जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई ) ने अधिसूचना जारी कर कई नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. इस यूनिवर्सिटी ने कुल 241 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसमें छोटे से लेकर बड़े पद शामिल हैं. इच्छुक कैंडिडेट जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पद से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं. आइये जानें क्या है भर्ती की प्रक्रिया व आवेदन की अंतिम तिथि.
ये है आवेदन करने की प्रक्रिया
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में नौकरी करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन ही देना होगा. इसकी प्रक्रिया 29 अप्रैल, 2023 से शुरू हो गई है. वहीं, फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि 31 मई, 2023 है. एप्लीकेशन फॉर्म कैंडिडेट जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. चूंकि आवेदन देने की प्रक्रिया ऑफलाइन है. इसलिए कैंडिडेट्स को फॉर्म यूनिवर्सिटी में जाकर जमा करना होगा. जिन 241 गैर-शिक्षण पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, उनमें सेक्शन अधिकारी (एसओ), असिस्टेंट ऑफिसर, अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी), लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), स्टेनोग्राफर आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- स्टेट बैंक में 217 पदों पर निकली है वैकेंसी, 19 मई तक कर सकते हैं अप्लाई
आवेदन की इतनी है फीस
जॉब की लोकेशन दिल्ली होगी. कैंडिडेट का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा. वहीं, सैलरी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसके अलावा, उम्र की सीमा के बारे में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते हैं. ग्रुप ए पोस्ट के लिए आवेदन की फीस 800 रुपये और ग्रुप बी व सी पद के लिए फीस 500 रुपये रखी गई है. जो पूरी तरह से नॉन रिफंडेबल है. यूनिवर्सिटी इन पदों के लिए कब एग्जाम लेगी, फिलहाल इसके बारे में भी कुछ नहीं बताया गया है.