TGT PGT Recruitment: झारखंड में अध्यापक के पद पर काम करने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने टीजीटी पीजीटी पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिनके लिए आवदेन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो रही है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2022 है.
पदों का विवरण (JH TGT PGT recruitment 2022 post details)
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कुल 2855 पदों पर आवेदन मांगे हैं...
टीजीटी (TGT) -718
पीजीटी (PGT)- 2137
उम्र सीमा (JH TGT PGT recruitment 2022 age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification JH TGT PGT recruitment 2022)
टीजीटी पीजीटी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड की डिग्री होनी चाहिए, साथ में संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया (selection process JH TGT PGT recruitment 2022)
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क (application charge JH TGT PGT recruitment 2022)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए तथा आरक्षित वर्ग के लिए 50 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है.
मासिक वेतन (monthly salary JH TGT PGT recruitment 2022)
अध्यापकों के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल-8 के तहत 47,600 रुपए से 1,51,100 रुपए पदानुसार मासिक वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन (How to Apply JH TGT PGT recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन फार्म भर सकते है. झारखंड में टीजीटी, पीजीटी की भर्ती का पूरा विवरण जानने के लिए यहां क्लिक करें.