सरकारी नौकरी पाने की चाहत में हैं तो ये ख़बर आपके लिए है. बिहार तक़नीकी सेवा आयोग (BTSC) ने फ़ार्मासिस्ट पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू है और 4 मई तक जारी रहेगी. इसलिए वक़्त न गंवाते हुए आज ही BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. इस बात का ख़ास ख़्याल रखें कि किसी और माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा.
बिहार तक़नीकी सेवा आयोग 1539 पदों को इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भरेगा. कैंडिडेट आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफ़िकेश को ज़रूर पढ़ें.
नोटिफ़िकेशन लिंक
BTSC Pharmacist Recruitment 2023 Notification
योग्यता
आवेदनकर्ता के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के साथ फ़ार्मेसी में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 और एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 साल की छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. एससी/एसटी व महिला उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 50 रुपये रखा गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा.
चयन प्रक्रिया
योग्यता के मुताबिक़ तैयार मेरिट पर एप्लिकेंट को चुना जाएगा. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
ये भी पढ़ेंः UPSC ने 78 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन, जाने कैसे करें आवेदन
वेतन
ग्रेड पे के आधार पर वेतनमान 5200 रुपये से लेकर 20,200 रुपये तक निर्धारित है.
आवेदन ऐसे करें
आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाइए.
वेबसाइट पर फ़ार्मासिस्ट भर्ती नोटिफ़िकेशन पर क्लिक करें.
इसके बाद गए प्रारूप में आवेदन करें.
अब आवेदन फ़ीस का भुगतान करें.
सबमिट करें.