BSPHCL Recruitment 2024: आज के समय में ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अगर आप भी नौकरी के लिए मेहनत कर रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. दरअसल, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने अपने रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इसके लिए एक अधिसूचना भी जारी की गई है, जिसके मुताबिक बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 की आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर, 2024 से शुरू हो जाएगी और आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2024 है.
अधिसूचना के अनुसार- बिहार में जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, पत्राचार क्लर्क, जूनियर अकाउंट क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट और विभिन्न 553 पदों के लिए बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 निकाली गई है. ऐसे में आइए इस भर्ती से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं...
आयु सीमा
बीएसपीएचसीएल भर्ती के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में विशेष छूट दी गई है.
बीएसपीएचसीएल भर्ती के लिए चयनित प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परीक्षण) को पास करना होगा. तभी वह ऊपर बनाए गए पदों के लिए चयनित हो पाएंगे.
बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कं.लि. की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके बाद उन्हें बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 के विकल्प पर क्लिक कर आवेदन पत्र को प्राप्त कर उसमें पूछी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज कर और साथ ही अपने जरूरी कागजात को अटैच कर जमा कर देना है.
नोट: बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस लिंक पर विजिट कर अधिसूचना को पढ़ सकते हैं.