अगर आप कृषि क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपने पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. AIC Recruitment 2023 में चयनित उम्मीदवार नौकरी करने के लिए स्थान का चयन पूरे भारत में किसी भी शहर में कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Agriculture Insurance Company of India) के प्रबंधन प्रशिक्षार्थी पद के लिए चयन होगा. यह भर्ती विभाग ने कुछ 50 पदों के लिए निकाली है. तो आइए इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को इस खबर में विस्तार से जानते हैं.
एआईसी भर्ती में आवेदन की तिथि (AIC Recruitment Application Date)
बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि शुरू हो चुकी है, जो 5 फरवरी 2023 तक जारी रहेगी. इस दौरान आप अपने घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
AIC Recruitment 2023 के लिए योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार कला/विज्ञान/वाणिज्य/कृषि/बागवानी/पशुपालन/प्रबंधन/सांख्यिकी/मानव संसाधन में लगभग 60 प्रतिशत तक अंक से स्नातक किया होना चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 55 प्रतिशत अंक से स्नातक किया होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क
SC/ST और पीडब्ल्यूबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
वेतन
प्रबंधन प्रशिक्षार्थी पद पर चयनित होने पर उम्मीदवारों को 60,000 रुपए प्रतिमाह वेतन के तौर पर दिया जाएगा.
प्रबंधन प्रशिक्षार्थी पद के लिए आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक होनी चाहिए.
AIC Recruitment 2023 में चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः NABARD Recruitment 2022: विभिन्न पदों पर 6 अप्रैल से पहले करें आवेदन, वेतन 60,000 रुपये तक
AIC Recruitment 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया
अगर आप भी इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Agriculture Insurance Company of India Limited) की आधाकारिक वेबसाइट aicofindia.com पर जाना होगा. इस सरकारी साइट की सहायता से आप सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.