राजस्थान उच्च न्यायालय (आरएचसी) जल्द ही राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी, राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय सहित कई विभागों में जूनियर न्यायिक सहायक (जेजेए), जूनियर सहायक (जेए) और क्लर्क ग्रेड II के पद के लिए 2756 रिक्तियां निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हो रही है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2022 है.
पदों का विवरण (Post details Rajasthan High court recruitment 2022)
-
राजस्थान हाई कोर्ट में कुल 2756 पदों पर आवेदन मांगे हैं जिसमें-
-
जूनियर न्यायिक सहायक (Junior Judicial Assistant): 320 पद
-
क्लर्क ग्रेड II ( Clerk Grade II ) : 04 पद
-
जूनियर सहायक (Junior Assistant ) : 18 पद
-
क्लर्क ग्रेड II (नॉन टीएसपी)( Clerk Grade II (Non TSP)) : 1985 पद
-
क्लर्क ग्रेड II (टीएसपी) (Clerk Grade II (TSP)) : 69 पद
-
जूनियर सहायक गैर टीएसपी (Junior Assistant Non TSP) : 343 पद
-
जूनियर सहायक टीएसपी (Junior Assistant TSP) :17 पद
उम्र सीमा (Rajasthan High court recruitment 2022 age limit)
राजस्थान हाई कोर्ट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया (Selection process Rajasthan High court recruitment 2022)
राजस्थान हाई कोर्ट में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क (Application charge Rajasthan High court recruitment 2022)
राजस्थान हाई कोर्ट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर अदा करने होंगे, तो वहीं एससी एसटी व दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों 400 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है.
यह भी पढ़ें : Punjab and Haryana HC Recruitment 2022: युवाओं के लिए कोर्ट में नौकरी करने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
कैसे करें आवेदन (How to Apply Rajasthan High court recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राजस्थान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.