MFOI 2024 Road Show
  1. Home
  2. कंपनी समाचार

दुनिया की पहली CNG Bike कल होने जा रही है लॉन्च, जानें इसके सभी फीचर्स और कीमत

Bajaj CNG Bike Launched Tomorrow: बजाज ऑटो कल यानी 5 जुलाई 2024 को दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्‍च करने जा रही हैं. लॉन्च से 2 दिन पहले ही इस बाइक के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रकिया शुरू कर दी गई है. इस बाइक की लॉन्चिंग पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहने वाले हैं.

मोहित नागर
कल होने जा रही है लॉन्च बजाज सीएनजी बाइक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कल होने जा रही है लॉन्च बजाज सीएनजी बाइक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bajaj CNG Bike: भारत की टू और थ्री व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो कल कल यानी 5 जुलाई 2024 को दुनिया की पहली सीएनजी बाइक (CNG Bike) लॉन्‍च करने जा रहे हैं. भारतीय बाजार में लॉन्च से 2 दिन पहले ही इस बाइक के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रकिया शुरू कर दी थी. बता दें, यह दुनिया की पहली ऐसी बाइक होगी जिसे सीएनजी फ्यूल पर चलाया जा सकेगा. कंपनी द्वारा इस सीएनजी बाइक की लॉन्चिंग पर भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे. आइये कृषि जागरण की इस पोस्ट में जानें, बजाज सीएनजी बाइक के फीचर्स और कीमत क्या हो सकती है.

बजाज सीएनजी बाइक इंजन (BAJAJ CNG Bike Engine)

BAJAJ AUTO की सीएनजी बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बाइक में डुअल फ्यूल सिस्टम देखने को मिल सकता है. कंपनी ने अभी इस बाइक के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन उम्मीद की जा रही है, कि यह सीएनजी बाइक 100 से 125 cc के इंजन में लॉन्च हो सकती है. कंपनी अपनी इस बाइक में 2 से 3 तीन किलो का सीएनजी सिलेंडर और एक छोटा पेट्रोल टैंक भी दे सकती है. बजाज सीएनजी बाइक को पेट्रोल और सीएनजी को मिलाकर लगभग 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा.

बजाज सीएनजी बाइक फीचर्स (BAJAJ CNG Bike Features)

बजाज ऑटो की इस सीएनजी बाइक में आपको सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, कवर्ड सीएनजी टैंक, छोटे साइड व्‍यू मिरर, लंबी सिंगल सीट, हैंड गार्ड, अलॉय व्‍हील्‍स, डिजिटल स्‍पीडोमीटर और फ्रंट डिस्‍क ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा, बजाज सीएनजी बाइक में आपको एक से अधिक वेरिएंट भी देखने को मिल सकते हैं.

बजाज सीएनजी बाइक का नाम (BAJAJ CNG Bike Name)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज की इस सीएनजी बाइक में आपको डबल क्रैडल फ्रेम देखने को मिल सकता है, जिसके साथ सिलेंडर को रोकने के लिए ब्रेसिस भी लगे हो सकते हैं. कंपनी अपनी इस सीएनजी बाइक में सिलेंडर को सीट के नीचे दे सकती है. इसमें सीएनजी भरवाने के लिए नोजल को सामने की तरफ दिया जा सकता है. इस सीएनजी बाइक के अभी तक ऑफिशियल नाम की जानकारी कंपनी ने साझा नहीं की है. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक इस सीएनजी बाइक का नाम Bruzer या Freedom 125 हो सकता है.

बजाज सीएनजी बाइक की कीमत (BAJAJ CNG Bike Price)

बजाज ऑटो की ओर से अभी दुनिया की पहली सीएनजी बाइक के लिए रजिस्‍ट्रेशन को शुरू किया गया है, लेकिन इसकी कीमत की सही जानकारी नहीं दी गई है. कंपनी अपनी इस बाइक की कीमत इसकी लॉन्चिंग के साथ ही पेश कर सकती है. वहीं, उम्‍मीद की जा रही है कि बजाज ऑटो अपनी इस सीएनजी बाइक को 80 हजार से 1 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है.

English Summary: world first cng bike launched be tomorrow features bajaj cng bike price Published on: 04 July 2024, 02:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News