1. Home
  2. कंपनी समाचार

किसान ड्रोन फ़ाइनेन्स के लिए यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने दक्ष अनमैन्ड सिस्टम्स के साथ MoU किया साइन

यह समझौता किसानों में कृषि ड्रोन अपनाने को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. इससे किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए झंझट मुक्त ऋण सुविधा मिलेगी.

KJ Staff
कृषि ड्रोन को बढ़ावा देने का प्रयास
कृषि ड्रोन को बढ़ावा देने का प्रयास

चेन्नई स्थित दक्ष अनमैन्ड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कृषि, रक्षा, सर्विलांस, ​​रसद और सर्वेक्षण जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए तकनीकी रूप से उन्नत ड्रोन बनाती है. दक्ष का एग्रीगेटर ड्रोन (डीएच-एजी-एच1) एकमात्र सर्टिफाइड पेट्रोल इंजन आधारित हाइब्रिड ड्रोन है जो बैटरी को बार-बार चार्ज करने की परेशानी को छुटकारा देता है. दक्ष के निदेशक और सीईओ श्री रामनाथन नारायणन ने कहा कि दक्षा ड्रोन अपनी उन्नत तकनीक के साथ अपने ग्राहकों को बेजोड़ समर्थन के साथ विश्व स्तरीय यूएवी समाधान प्रदान करता है.

हाल के डेयर वेंचर्स (कोरोमंडल की वेंचर कैपिटल शाखा) द्वारा फ़र्म में निवेश से हमें ग्रोथ के लिए प्रोत्साहन मिलता है. दक्ष के सीएमओ कन्नन एम ने कहा कि समझौता भारतीय किसानों द्वारा किसान ड्रोन अपनाने में तेज़ी प्रदान करेगा. इस एमओयू के तहत दक्ष के डीलर नेटवर्क देश भर के यूनियन बैंकों से सम्पर्क में रहेंगे. ड्रोन के द्वारा छिड़काव भारतीय किसानों के बीच अधिक लोकप्रिय हो रहा है, यह एमओयू ग्राहक को दक्ष के पेट्रोल इंजन संचालित कृषि छिड़काव ड्रोन को खरीदने के लिए वित्तपोषण सुविधा का लाभ लेने में मदद करेगा.

यूनियन बैंक देश भर में अपनी 8500 शाखाओं के माध्यम से ड्रोन ऋण प्रदान करेगा. किसान ड्रोन किसानों को कुशल तरीके से खेत में पोषक तत्वों और फ़सल सुरक्षा रसायनों का छिड़काव करने में मदद करते हैं.

कृषि और उर्वरक मंत्रालय ड्रोन इको सिस्टम की स्वीकार्यता को बढ़ाने के लिए अनेक तरह के प्रयास कर रहा है. ”इस एमओयू के साथ, यूनियन बैंक का इरादा संभावित ख़रीदारों को परेशानी मुक्त ड्रोन वित्तपोषण लाभ विकल्प प्रदान करने का है” बी श्रीनिवास राव, महाप्रबंधक-कृषि बिज़नेस वर्टिकल ने कहा कि “कृषिउद्यमी/किसान भी एआईएफ योजना/सब्सिडी योजनाओं SMAM के तहत प्रदान किए जाने वाले ब्याज सबवेंशन का लाभ उठा सकते हैं.” बैंक ने किसान ड्रोन के वित्तपोषण के लिए "युनियन किसान पुष्पक योजना" शुरू की है

English Summary: Union Bank of India inks MoU with Dhaksha Unmanned Systems for Kisan drone finance Published on: 13 January 2023, 06:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News