
भारत की नंबर 1 ट्रैक्टर एक्सपोर्ट ब्रांड Sonalika Tractors ने वित्त वर्ष 2025-26 की जबरदस्त शुरुआत की है. अप्रैल 2025 में कंपनी ने कुल 11,962 ट्रैक्टरों की बिक्री की है. किसानों को प्राथमिकता देने की अपनी नीति के साथ, सोनालिका अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों की ज़रूरतों के अनुसार अपने अत्याधुनिक ट्रैक्टर तैयार करती है, जिससे किसानों को टिकाऊ और फायदेमंद खेती के लिए मदद मिलती है.
‘Sonalika Toofani Dhamaka’ ऑफर
Sonalika Tractors ने हाल ही में अपना खास ऑफर ‘Sonalika Toofani Dhamaka’ लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत देशभर के किसान भारी-भरकम सोनालिका ट्रैक्टर बहुत ही कम कीमतों में खरीद सकते हैं.
सोनालिका का हाईटेक ट्रैक्टर प्लांट
देश में खेती से जुड़ी उम्मीदें लगातार बढ़ रही हैं. खरीफ फसलों के अच्छे उत्पादन, रबी की मजबूत बुवाई और अच्छे मानसून के अनुमान ने किसानों में जोश भर दिया है. ऐसे में सोनालिका के हेवी ड्यूटी ट्रैक्टर किसानों की मेहनत को दोगुना कर सकते हैं. सोनालिका का ट्रैक्टर प्लांट दुनिया का नंबर 1 इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, जहां हर 2 मिनट में एक ट्रैक्टर बनकर तैयार हो जाता है.
‘किसान पहले’ नीति से बना रहे हर साल नया रिकॉर्ड
इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा, “हमने वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत शानदार तरीके से की है और अप्रैल 2025 में 11,962 ट्रैक्टर बेचकर एक मजबूत नींव रखी है. हमारे हेवी ड्यूटी ट्रैक्टर किसानों की मेहनत को कम खर्च में ज़्यादा उत्पादन देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. हमारी ‘किसान पहले’ नीति के तहत हम किसानों की तरक्की के लिए लगातार नई पहल कर रहे हैं. हमारा मकसद है कि हम उन्हें सबसे बेहतर ट्रैक्टर और सेवा देकर हमेशा खुश रखें.”
Share your comments