1. Home
  2. कंपनी समाचार

सोनालिका ने छह महीने की अवधि में बेचे 63,136 ट्रैक्टर्स, नया रिकोर्ड किया दर्ज!

Sonalika Tractors Sales: सोनालिका ट्रैक्टर्स ने अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है, जिसमें 63,136 ट्रैक्टर बेचे गए हैं. यह संख्या उद्योग के सामान्य प्रदर्शन की तुलना में 7 गुना अधिक वृद्धि दर्शाती है.

KJ Staff
सोनालिका ने पिछले छह महीने में बेचे 63,136 ट्रैक्टर्स (Picture Credit - Sonalika Tractors)
सोनालिका ने पिछले छह महीने में बेचे 63,136 ट्रैक्टर्स (Picture Credit - Sonalika Tractors)

Sonalika Tractors Sales: भारत की नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड सोनालिका ट्रैक्टर्स ने एक बार फिर ट्रैक्टर उद्योग में अपनी क्षमता साबित की है और वित्त वर्ष 25 में एक नया प्रदर्शन मानक स्थापित करने के लिए उत्साहित है. त्योहारी सीजन की शुरुआत में, कंपनी ने घरेलू YTD बिक्री में अपने अब तक के सबसे ऊंचे आंकड़े 63,136 ट्रैक्टर दर्ज किए है और घरेलू उद्योग में अग्रणी बाजार हिस्सेदारी में बनी हुई है. इसमें उद्योग के प्रदर्शन से 7 गुना अधिक वृद्धि शामिल है, जो दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टर बाजार के लिए किसान केंद्रित नवाचारी कृषि समाधानों को प्रदान करने में ब्रांड की निरंतर उत्कृष्टता को दर्शाता है.

17 लाख से अधिक किसानों भरोसा

सोनालिका की तेजी और कस्टमाइज्ड ट्रैक्टर देने की क्षमता, जो किसानों को बेहतर फसल की गारंटी देती है, यह 17 लाख से अधिक किसान परिवारों का भरोसेमंद नाम बन गया है. कृषि में मशीनीकरण बढ़ाने की सोनालिका की प्रतिबद्धता, केंद्र सरकार की हाल की पहल के साथ मेल खाती है, जो नई तकनीक से खेती की उपज बढ़ाने पर जोर देती  है. सोनालिका ने पहले ही अपना वार्षिक 'सोनालिका हेवी ड्यूटी धमाका' ऑफर शुरू कर दिया है, जिससे किसानों को नई तकनीक वाले ट्रैक्टर सस्ती कीमत पर मिल सकें और वे हर मौसम में सफलता का जश्न मना सकें.

ये भी पढ़ें: आईआईएल ने एसपीएफ टेक्नोलॉजी के साथ टॉरी सुपर लॉन्च किया: मक्का के लिए एक नई और प्रभावी हर्बिसाइड

अब तक की सबसे ज्यादा घरेलू YTD बिक्री

इस शानदार प्रदर्शन पर अपने विचार साझा करते हुए, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक, रमन मित्तल ने कहा, “हर किसान की मांग अलग होती है, इसलिए कस्टमाइज्ड कृषि समाधानों को विकसित करने का एक अनोखा दृष्टिकोण जरूरी है, और यह पहले से ही हमारी कार्यशैली का हिस्सा है. हमारे इस अनूठे दृष्टिकोण ने हमें अब तक की सबसे ज्यादा घरेलू YTD बिक्री, 63,136 ट्रैक्टर, दर्ज करने में सक्षम बनाया है और भारत में लगातार बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद की है. इसमें उद्योग के प्रदर्शन से 7 गुना अधिक वृद्धि शामिल है, जो यह साबित करता है कि ट्रैक्टरों में आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाना तेजी से किसानों के बीच लोकप्रिय हो रहा है.”

'मेक-इन-इंडिया' पहल का सफल दशक

उन्होंने आगे कहा कि 'मेक-इन-इंडिया' पहल के सफल दशक ने दुनिया का ध्यान भारत में गुणवत्तापूर्ण निर्माण की ओर आकर्षित किया है, और हम गर्व से यह कह सकते हैं कि हम भारत की विकास यात्रा में अग्रणी रहे हैं, जहां हम नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड हैं. कृषि में तकनीक को अपनाने की केंद्र सरकार की हालिया पहल सोनालिका की कृषि मशीनीकरण के जरिए उत्पादकता बढ़ाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. हम पूरी तरह से तैयार हैं यह सुनिश्चित करने के लिए किसानों के पास सबसे बेहतरीन हेवी ड्यूटी ट्रैक्टर हों, और हम अपनी नवाचारी यात्रा को जारी रखेंगे.

English Summary: sonalika achieves record domestic ytd sales of 63136 tractors Published on: 10 October 2024, 04:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News