कोरोना और लॉकडाउन की वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर पर काफी प्रभाव पड़ा है. माना जा रहा है कि यह सेक्टर बिक्री के मामले में सबसे निचले स्तर पर है. ऐसे में कई ऑटो मोबाइल कंपनियां ग्राहकों को नई कार खरीदने के लिए आकर्षित ऑफर्स दे रही है, ताकि बिक्री को पटरी पर ला सके. इस दौरान देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी एक अहम कदम उठाया है.
दरअसल, कंपनी ने अपने नेक्सा (NEXA) डीलरशिप के जरिए बेचे जाने वाली कारों पर जुलाई में खास डिस्काउंट पेश कर रही है. अगर ग्राहक इस डीलरशिप में नई कार खरीदते हैं, तो उन्हें लगभग 40 हजार रुपए तक की छूट मिल सकती है. आइए आपको बताते हैं कि मारुति के किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है. बता दें कि हम कारों की जिस कीमत की बात कर रहें हैं, वह एक्स शोरूम की है.
एक्सएल 6 (XL6)
अगर आप जुलाई में एक्सएल 6 (Suzuki XL6) खरीदते हैं, तो इसकी खरीद पर 20 हजार रुपए तक का फायदा हो जाएगा. बता दें कि इस कार पर एक्सचेंज बोनस का फायदा उठाया जा सकता है. इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, तो वहीं मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 9.84 लाख रुपए तय की गई है.
सियाज (Ciaz)
मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम सेडान कार सियाज (Ciaz) पर कई तरह की छूट दे रही है. केवल वेरिएंट को छोड़कर अन्य सभी कारों पर 35 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है. इस ऑफर में 10 हजार रुपए का नगद डिस्काउंट दिया जाएगा, तो वहीं 20 हजार एक्सचेंज बोनस मिलेगा. इतना ही नहीं 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ भी मिलेगा. इसके अलावा सियाज के Alpha वेरिएंट पर 25 हजार रुपए तक का फायदा मिल सकता है. मगर इस वेरिएंट पर नगद डिस्काउंट नहीं है. बता दें कि सियाज में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिल रहाहै. इसकी कीमत लगभग 8.32 लाख रुपए से शुरू है.
बलेनो (Baleno)
इस पर 35 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है, जो कि सिर्फ Sigma वेरिएंट पर उपलब्ध है. इस ऑफर में 15 हजार रुपए का नगद डिस्काउंट मिल रहा है, तो वहीं 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इसके साथ ही 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. इस कार के अन्य वेरिएंट्स पर 30 हजार रुपए तक के छूट दी जा रही है. इसमें 15 हजार रुपए की जगह केवल 10 हजार रुपए का नगद डिस्काउंट दिया जाएगा. इसकी शुरुआती कीमत 5.63 लाख रुपए तय की गई है.
ये खबर भी पढ़ें: Uprvunl Recruitment 2020: बिजली विभाग में निकली 12वीं से लेकर ग्रेजुएट वालों के लिए नौकरियां, ऐसे करें घर बैठे आवेदन
इग्निस (Ignis)
इस कार की खरीद पर 40 हजार रुपए तक का फायदा उठा सकते हैं. यह ऑफर इग्निस के Zeta वेरिएंट को छोड़कर अन्य सभी वेरिएंट्स पर है. इसके तहत 20 हजार रुपए का नगद डिस्काउंट मिलेगा, साथ ही 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इसके अलावा 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है. बता दें कि Zeta वेरिएंट पर 30 हजार रुपए की छूट दी जा रही है. इसके तहत 10 हजार नगद डिस्काउंट मिलेगा, साथ ही 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस है, तो वहीं 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 4.89 लाख रुपए है.
फाइनेंस की भी सुविधा
इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को कई तरह के फाइनेंसिंग विकल्प दे रही है. ध्यान रहे कि डीलर्स के मुताबिक ऑफर में बदलाव हो सकता है. अगर आप कार खरीदना चाहते हैं, तो सबसे पहले शोरूम में जाकर ऑफर्स की जानकारी जरूर लें. मगर एक औऱ बात का ध्यान रहे कि आप इन ऑफर का लाभ केवल जुलाई तक ही उठा सकते हैं.
Share your comments