पुणे के मोशी में आयोजित भारत की सबसे बड़ी कृषि प्रदर्शनी ‘किसान-2019’ में बहुत सारी कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनियों ने शिरकत की थी. उन्हीं कंपनियों में से एक कंपनी लेमकेन भी थी. लेमकेन कृषि उपकरण बनाने वाली एक जर्मन कंपनी है. मौजूदा वक्त में इस कंपनी की देशभर में पहुंच है. कंपनी के पास रिवर्सिबल हल, कल्टीवेटर और पावर हैरो आदि कृषि उपकरण मौजूद है. कंपनी पिछले 5 वर्षों से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले कृषि यंत्र देती आ रही है. मेले में लेमकेन ने भी अपने कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी करने के साथ ही एक नया हाइड्रोलिक रिवर्सिबल हल – ओपल 080 E भी पेश किया. इस हल में 21 इंच से लेकर 29 इंच तक चौड़ी जुटाई की जा सकती है. इसे खिचने के लिए हलकी और भारी मिट्टियों में 40 से 47 हॉर्स पावर के ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है. हलकी मिट्टियों में 10-12 इंच गहरी जुटाई की जा सकती है. इस हल का वजन 350 किलो होता है. इस हल पर कंपनी एक साल की वारंटी और दो फ्री सर्विसेज भी दी हैं. इस लॉन्च को महाराष्ट्र के डीलर्स के एक समूह ने किया जिसमें प्रमुख रूप से प्रकाश कुंभार, कोल्हापुर के डीलर शामिल थे. इस मौके पर कंपनी के सीईओ संजय कपूर और सीनियर मैनेजर मार्केटिंग अभिजीत गायकवाड़ भी मौजूद थे.
लेमकेन ने पेश किया नया हाइड्रोलिक रिवर्सिबल हल – ओपल 080 E
पुणे के मोशी में आयोजित भारत की सबसे बड़ी कृषि प्रदर्शनी ‘किसान-2019’ में बहुत सारी कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनियों ने शिरकत की थी. उन्हीं कंपनियों में से एक कंपनी लेमकेन भी थी. लेमकेन कृषि उपकरण बनाने वाली एक जर्मन कंपनी है. मौजूदा वक्त में इस कंपनी की देशभर में पहुंच है. कंपनी के पास रिवर्सिबल हल, कल्टीवेटर और पावर हैरो आदि कृषि उपकरण मौजूद है.
Share your comments