महिंद्रा कंपनी (Mahindra Company) ने नई जेनरेशन वाली Thar से पर्दा हटा दिया है. कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए हैं. भारतीय बाजार में नई जेनरेशन वाली Mahindra Thar दो इंजन में उपलब्ध होगी. इनमें कार में ग्राहकों को बीएस6 कंप्लाएंट वाला 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन और 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन मिल पाएगा. इसके अलावा यह दो वेरिएंट्स में बेची जाएगी. इनमें LX और AX वेरिएंट्स शामिल हैं.
पहली बार मिला पेट्रोल इंजन
Mahindra Thar में पहली बार कंपनी ने पेट्रोल इंजन शामिल किया है. इसका नया टर्बो पेट्रोल इंजन 150 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.
डीजल इंजन
नई जेनरेशन वाली कार के डीजल मॉडल की बात की जाए, तो इसमें ताकत के लिए बीएस6 कंप्लाएंट वाला 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया है. इसका डीजल इंजन 130 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.
ट्रांसमिशन
नई जेनरेशन वाली Mahindra Thar में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर का विकल्प दिया जाएगा.
कार की कीमत
नई जेनरेशन वाली Mahindra Thar की कीमत से अभी कंपनी पर्दा नहीं हटाया है. इसका ऐलान आने वाले 2 अक्टूबर 2020 तक होगा.
कार की बुकिंग
नई जेनरेशन वाली Mahindra Thar की बुकिंग 2 अक्टूबर 2020 से शुरू हो जाएगी.
Share your comments