बजाज और होंडा की एक से बढ़कर एक बाइक्स बाजार में मौजूद है. इनके चाहने वालों की भी कमी नहीं है. बजाज कंपनी Pulsar 125 बाइक्स बेचकर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है. वहीं Honda Shine भी बिक्री के मामले में Pulsar 125 से पीछे नहीं है, इसलिए हम इन दोनों बाइक्स की तुलना करने जा रहे हैं, जिससे आपको पता चल सके कि दोनों में से बेहतर बाइक्स कौन है. आइए जानते हैं दोनों के फीचर्स और कीमत.
दमदार इंजन
Bajaj Pulsar 125 और Honda Shine की इंजन की बात करें, तो Bajaj Pulsar 125 में 125cc का DTS-i इंजन जबकि Honda Shine में 124cc का इंजन दिया गया है. Bajaj Pulsar 125 का इंजन 8500 Rpm पर 11.6 Hp की पावर और 6500 Rpm पर 10.8 Nm का टॉर्क देता है. वहीं, Honda Shine का इंजन 7500 Rpm पर 10.59 Hp की पावर और 6000 Rpm पर Nm का टॉर्क देता है.
ब्रेक और सस्पेंशन
Bajaj Pulsar 125 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है, जबकि Honda Shine के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। दोनों बाइक्स का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Bajaj Pulsar 125 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन गैस शॉक सस्पेंशन जबकि Honda Shine के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में हाईड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है।
माइलेज
माइलेज के मामले में दोनों में से कोई कम नहीं है. बजाज कंपनी का दावा है कि Pulsar 125cc 62 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. वहीं अगर बात Honda Shine की करें तो Honda Shine 55 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. Pulsar 125cc का वजन 140 किलो और Honda Shine का वजन 114 किलो है.
कीमत
Bajaj Pulsar 125cc की कीमत Honda Shine से अधिक है. Bajaj Pulsar 125cc की एक्स शोरूम कीमत 73,274 रुपये है. वहीं Honda Shine की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,415 रुपये है.
Share your comments