Escorts Kubota Tractor Sales Report May 2024: इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों में से एक एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने अपनी मई 2024 में हुई बिक्री के आंकड़ें सार्वजनिक कर दिए है. कंपनी का मई माह में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने मई 2024 में पिछले साल के मई माह के मुकाबले कम ट्रैक्टरों को बेचा हैं. कंपनी द्वारा जारी किए आकड़ों के अनुसार, एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने घरेलू बिक्री में 5.4 प्रतिशत और निर्यात बिक्री में 17.9 प्रतिशत की कमी का सामना किया है.
आइये कृषि जागरण के आर्टिकल में एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर की मई 2024 में हुई बिक्री के आकड़ों को विस्तार से जानते हैं.
घरेलू बिक्री में 5.4% की कमी
कंपनी द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने मई 2024 में अपने ट्रैक्टर्स की घरेलू बिक्री में 5.4 प्रतिशत की कमी का सामना किया है. कंपनी ने मई 2024 में 8,232 ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 8,704 यूनिट्स ट्रैक्टरों को भारत में बेचा गया था.
ये भी पढ़ें: Mahindra Tractors ने मई 2024 में बेचे 37,109 ट्रैक्टर्स, घरेलू बिक्री में दर्ज की 6% वृद्धि
निर्यात बिक्री में 17.9% की गिरावट
एस्कॉर्ट्स कुबोटा की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने मई 2024 की निर्यात बिक्री में 17.9 प्रतिशत की कमी का सामना किया है. एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने मई 2024 में 380 ट्रैक्टरों को निर्यात किया है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 463 ट्रैक्टर्स को कंपनी ने भारत से बाहर बेचा था.
कुल बिक्री में 6.1% की गिरावट
अगर एस्कॉर्ट्स कुबोटा की मई 2024 में हुई कुल बिक्री की बात करें, तो कंपनी ने मई माह में कुल बिक्री यानी घरेलू + निर्यात बिक्री में 6.1 प्रतिशत की गिरावट का सामना किया है. कंपनी ने मई 2024 में कुल 8,612 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि मई 2023 में 9,167 ट्रैक्टरों की बिक्री की गई थी.
Share your comments