भारत में छोटी कारों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसकी वजह कार की कम कीमत और बढ़िया माइलेज भी है. विश्व की बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां छोटी कारों को भारतीय बाजार में उतार रही हैं, क्योंकि उनकी नजर भारत की मिडिल क्लास फैमिली, उसमें भी छोटे परिवार पर है.
रोज बढ़ती तेल की कीमतों के कारण भी लोग छोटी कार खरीद रहे हैं. साथ ही बड़े शहरों में पार्किंग भी एक बड़ी समस्या है, जिसके कारण लोग बड़ी की बजाय छोटी कार ही रखना पसंद करते हैं. आज बाजार में एक से एक बेहतरीन फीचर्स वाली कार मौजूद है. Maruti Suzuki Alto 800 का भी जवाब नहीं है, जबकि Renault kwid ने बाजार पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है. तो आज कृषि जागरण आपको 5 छोटी कारों के बारे में बताने जा रहा है, जो आपके छोटे परिवार में फिट बैठेंगी.
1. Maruti Suzuki Alto 800
भारतीय ऑटो मोबाइल कंपनी Maruti Suzuki की Alto 800 लोकप्रिय कारों में से एक है. इसमें 800 सीसी का इंजन दिया गया है, जो बीएस-6 मानक उत्सर्जन पर आधारित है. Alto 800 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रैक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ड्राइवर साइड एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाएंगे. यह एक लीटर पेट्रोल में 24.7 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है, जबकि CNG मोड में यह कार 33.44 किमी प्रति किलो ग्राम का माइलेज देती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2,93,689 रुपये से लेकर 3,71,709 रुपये तक है.
2. Tata Tiago
Tata Tiago भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है. इसका पेट्रोल इंजन (Revotron) 23.84 किमी प्रति लीटर की माइलेज, जबकि डीजल इंजन (Revotorq) 27.28 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. Tiago के पेट्रोल इंजन की कीमत 3.20 लाख रुपए (एक्स-शो रूम दिल्ली) से शुरू होती है, जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 3.94 लाख रुपए (एक्स-शो रूम दिल्ली) से शुरू होती है.
3. Renault kwid
फ्रांस की ऑटो मोबाइल कंपनी Renault ने जब से kwid को लॉन्च किया है, तब से Renault की लोकप्रियता में काफी उछाल देखा गया है. बाजार में Renault की भारी मांग है. साथ ही लोग भी इसका बहुत अच्छा रिस्पांस देते हैं. Renault Kwid को 5 वेरियंट लेवल में बाजार में उतारा गया है, जिनमें Standard, RxE, RxL, RxT (O) और Climber शामिल हैं. फीचर्स की बात करें, तो ऐपल कारप्ले, 14-इंच अलॉय वील्ज, एलईडी डीआरएल, मैन्युअल एसी और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये से शुरू है.
4. Datsun redi Go
जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Datsun के चार वेरियंट (D, A, T, T(0) बाजार में मौजूद है. इसमें नई क्रोम-फिनिश ग्रिल, L-शेप एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी फॉग लैम्प दिए गए हैं. वहीं ईबीडी, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर डोर चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ड्राइवर-पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवर स्पीड वॉर्निंग, हाई माउंटेड स्टॉप लैम्प और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड, यानी बेस वेरियंट में ही मिलेंगे. यह 20.71 से लेकर 22 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. Datsun redi Go की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है.
5. Hyundai Santro
दक्षिण कोरिया कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor की Santro कार का भारतीय बाजार में जलवा है. Hyundai Santro में ABS और ड्राइवर एयर बैग सभी वेरिएंट्स में दिया गया है. टॉप मॉडल में ड्राइवर के साथ पैसेंजर एयर बैग भी दिया गया है. Santro की माइलेज 20 से 29 किमी प्रति लीटर है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.67 लाख रुपये है.
Share your comments