1. Home
  2. कंपनी समाचार

पानी में चलने वाला ट्रैक्टर बनाएगी महिंद्रा कंपनी, वायरल वीडियो देख बोले आनंद महिंद्रा

देश में ऑटो सेक्टर ने काफी तरक्की की है. इस सेक्टर की कई कंपनियों ने विदेशों में तक झंडे गाड़े हैं. अगर बात महिंद्रा एंड महिंद्रा की करें, तो ऑटो सेक्टर में सबसे बड़े नामों में आता है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) हैं, जिन्हें ट्विटर पर अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाना जाता हैं. आनंद महिंद्रा की सोशल मीडिया पर भारी फैन फॉलोइंग है. वह अक्सर यूजर्स का Twitter पर जवाब देते दिखाई देते हैं. इस बार भी आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट से सुखियां बटोर रहे हैं.

कंचन मौर्य
Mahindra
Mahindra Company

देश में ऑटो सेक्टर ने काफी तरक्की की है. इस सेक्टर की कई कंपनियों ने विदेशों में तक झंडे गाड़े हैं. अगर बात महिंद्रा एंड महिंद्रा की करें, तो ऑटो सेक्टर में सबसे बड़े नामों में आता है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) हैं, जिन्हें ट्विटर पर अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाना जाता हैं.

आनंद महिंद्रा की सोशल मीडिया पर भारी फैन फॉलोइंग है. वह अक्सर यूजर्स का Twitter पर जवाब देते दिखाई देते हैं. इस बार भी आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट से सुखियां बटोर रहे हैं.

दरअसल महेश लखानी नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर एक वीडियो को पोस्ट किया है. इस वीडियों में पुल के नीचे से एक ट्रैक्टर भारी जल जमाव के बीच से गुजर रहा है. इस वीडियो को इसलिए खास माना जा रहा है, क्योंकि पुल के नीचे जमा पानी ट्रैक्टर को चलाने वाले ड्राइवर के कंधे तक आ रहा है. हालांकि, इस वीडियो में ट्रैक्टर किस कंपनी का है यह नहीं पता चल पाया है. मगर इस ट्वीट का आनंद महिंद्रा ने बहुत दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया है.

उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि अब हमारे पास एक नया प्रोडक्ट को बनाने का मौका है. यह जमीन और पानी, दोनों में चल पाएगा. आनंद महिंद्रा के इस इस ट्वीट को बहुत लोग पसंद कर रहे हैं. इस पर कई लोगों ने अपना अनुभव भी साझा किया है.

इस वीडियो को देखने के लिए https://twitter.com/anandmahindra/status/1297084506629787648?s=20 पर विजिट कर सकते हैं.

जून-जुलाई में महिंद्रा के ट्रैक्टरों की मची धूम (Mahindra tractors made a splash in June-July)

अगर Mahindra&Mahindra की ट्रैक्टर की बात करें, तो जुलाई 2020 में इसकी 18,607 यूनिट्स बेची गई हैं. इसके अलावा जुलाई 2019 में 13,399 यूनिट्स की बिक्री हुई है. यानी बिक्री 38.87 प्रतिशत बढ़ी है. इसके साथ ही अगर Mahindra Swaraj की बात करें, तो जुलाई 2020 में इसकी 12,249 यूनिट्स बेची गई हैं और जुलाई 2019 में 8,290 यूनिट्स बेची गई हैं. यानी इसमें 47.76 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा- FADA) का मानें, तो जुलाई 2020 में महिंद्रा के ट्रैक्टरों 76,197 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई है, तो वहीं जुलाई 2019 में 55,522 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी.

इसका मतलब है कि साल 2019 की तुलना में इस जुलाई में ट्रैक्टरों की बिक्री में 37.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा जून 2020 में 92,888 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई है, बल्कि जून 2019 में 75,859 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी. यानी जून 2019 की तुलना में जून 2020 में 22.4 प्रतिसत ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़ी है.

English Summary: Anand Mahindra told viral video that he will build a tractor running in water Published on: 24 August 2020, 03:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News