कृषि रसायन क्षेत्र में तेजी से बढती कृषि रसायन निर्माता कंपनी पूर्वा केमटेक किसानों की आय बढाने में उनकी सहायता कर रही है. यह कंपनी किसानों को फसल सुरक्षा एवं उत्पादन वृद्धि करने के लिए आवश्यक और किसानों की जरुरत के अनुरूप उत्पाद मुहैया करा रही है.यह कंपनी प्लांट ग्रोथ प्रमोटर, अडजूवेंट्स, माइक्रो न्यूट्रीएंट और बायो स्टीमुलेट बनाती है. अमिग्रो पूर्व केमटेक द्वारा बनाया गया एक ऐसा ही बायोस्टिमुलेट है. यह एक प्लांट ग्रोथ बूस्टर है. यह आर्गेनिक उत्पाद है. इसको इस्तेमाल करने से पौधा स्वस्थ रहता है. जिससे की पौधे के साथ-साथ फल में भी वृद्धि होती है. इसके इस्तेमाल से फल का वजन और साइज़ दोनों बढ़ते हैं. अमिग्रो को फसल में इस्तेमाल करने के लिए 1 से 1.5 एम.एल. प्रति लिटर पानी में मिलाकर इसकी स्प्रे करते हैं. इससे फसल उत्पादन अच्छा होता है और पौधे भी मजबूत रहते हैं.
फल और पौधों की वृद्धि के लिए अपनाए अमिग्रो
कृषि रसायन क्षेत्र में तेजी से बढती कृषि रसायन निर्माता कंपनी पूर्वा केमटेक किसानों की आय बढाने में उनकी सहायता कर रही है. यह कंपनी किसानों को फसल सुरक्षा एवं उत्पादन वृद्धि करने के लिए आवश्यक और किसानों की जरुरत के अनुरूप उत्पाद मुहैया करा रही है.यह कंपनी प्लांट ग्रोथ प्रमोटर, अडजूवेंट्स, माइक्रो न्यूट्रीएंट और बायो स्टीमुलेट बनाती है. अमिग्रो पूर्व केमटेक द्वारा बनाया गया एक ऐसा ही बायोस्टिमुलेट है. यह एक प्लांट ग्रोथ बूस्टर है. यह आर्गेनिक उत्पाद है.
Share your comments